scorecardresearch

Indian Railway: यात्री ध्यान दें! समस्तीपुर रेलमंडल की चार जोड़ी ट्रेनें रद्द, इनका रूट डायवर्ट, यहां चेक करें लिस्ट 

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से समस्तीपुर रेलमंडल की चार जोड़ी ट्रेनों को 21 से 26 जून तक रद्द किया गया है. वहीं 9 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. आइए देखते हैं किस तारीख को कौन सी ट्रेन कैंसिल रहेगी. 

भारतीय रेल (फाइल फोटो) भारतीय रेल (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का होगा कार्य 

  • रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 23 जून को रहेगी रद्द 

वाराणसी मंडल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य, नान इंटरलॉकिंग और औड़िहार-भटनी रेलखंड पर औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य पैच डबलिंग कार्य को लेकर चार जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं 9 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. कुछ ट्रेनों को आंशिक समापन/प्रारंभ पुनर्निर्धारित कर चलाया जाएगा. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने दी. 

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
1. गाड़ी संख्या 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस 21.06.23 को रद्द रहेगी. 
2. ट्रेन नंबर 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस  22.06.23 को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 14008 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस 22.06.23 को रद्द रहेगी. 
4. गाड़ी संख्या 14007 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 23.06.23 को रद्द रहेगी.
5. गाड़ी संख्या 12538/12537 प्रयागराज रामबाग- मुजफ्फरपुर- प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस 26.06.23 को रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें 
1. 22.06.23 को सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औड़िहार के रास्ते होगा.  
2. 21.06.23 को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14018 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-सीवान-छपरा के रास्ते होगा.  
3. 21.06.23 से 24.06.23 तक गोंदिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाराणसी-शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते होगा.  
4. 25.06.23 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग  फेफना-मऊ-शाहगंज-वाराणसी के रास्ते होगा.  
5. 22.06.23 को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाराणसी-डीडीयू-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते होगा.  
6. 22.06.23 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर पवन एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाराणसी-डीडीयू-पाटलिपुत्र -सोनपुर के रास्ते होगा. 
7. 22.06.23 को डॉ. अम्बेडकर नगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाराणसी-डीडीयू-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते होगा.  
8. 22.06.23 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14017 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-गोरखपुर -मनकापुर-अयोध्या के रास्ते होगा.  
9. 24.06.23 को अम्बाला कैंट से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-सीवान-छपरा के रास्ते होगा.  

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेनें 
1.  22.06.23 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन वाराणसी सिटी में किया जाएगा.  
2. 24.06.23 को गाजीपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ वाराणसी सिटी से किया जाएगा.  

पुनर्निधारित कर चलाई जाने वाली ट्रेन
1. सीतामढ़ी से 23.06.23 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.  

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 22.06.23 को खुलने वाली 12562, 11061 एवं 19305 का परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाले दिन को पाटलिपुत्र जं. पर 02 मिनट का ठहराव दिया गया है.

(जहांगीर आलम की रिपोर्ट)