scorecardresearch

1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी इन प्रमुख ट्रेनों की सुविधा, भारतीय रेलवे ने की घोषणा

इन ट्रेनों की सुविधा 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए बंद रहेगी. ऐसे में जो लोग कहीं ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें ध्यान देने की आवश्यकता है. इन ट्रेनों को सर्दियों के पूरे सीज़न के लिए रद्द किया गया है.

हाइलाइट्स
  • कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द 

  • कई स्पेशल ट्रेनें की गई शुरू 

पश्चिम रेलवे ने 12 ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द करने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों की सुविधा 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए बंद रहेगी. ऐसे में जो लोग कहीं ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें ध्यान देने की आवश्यकता है. इन ट्रेनों को सर्दियों के पूरे सीज़न के लिए रद्द किया गया है. पश्चिम रेलवे के चीफ़ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, सुमित ठाकुर ने इन ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी. 

कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द 

पश्चिम रेलवे द्वारा निम्नलिखित ट्रेनें रद्द की गई हैं-

ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम रद्द रहने का समय  दिन
05068  बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल  3 दिसंबर, 2021 से 25 फरवरी, 2022 तक  प्रत्येक शुक्रवार 
 05067  बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष  1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक  प्रत्येक बुधवार 
 09017  बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक बुधवार
 09018  हरिद्वार से बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक विशेष 2 दिसंबर, 2021 से 24 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक गुरुवार
 09403  अहमदाबाद से सुल्तानपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 7 दिसंबर, 2021 से 22 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार
 09404  सुल्तानपुर से अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन 8 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक बुधवार
 09407 अहमदाबाद से वाराणसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन 2 दिसंबर, 2021 से 24 फरवरी, 2022 तक  प्रत्येक गुरुवार
 09111 वलसाड से हरिद्वार साप्ताहिक विशेष 7 दिसंबर, 2021 से 22 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार 
 09112   हरिद्वार से वलसाड साप्ताहिक स्पेशल 8 दिसंबर 2021 से 23 फरवरी 2022 तक प्रत्येक बुधवार
 04309 उज्जैन से देहरादून द्वि-साप्ताहिक विशेष 2 दिसंबर, 2021 से 24 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक बुधवार और गुरुवार
 04310 देहरादून से उज्जैन द्वि-साप्ताहिक विशेष 1 दिसंबर, 2021 से 23 फरवरी, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार और बुधवार

कई स्पेशल ट्रेनें की गई शुरू 

इससे पहले भी रेलवे ने सर्दियों और त्योहारों को देखते हुए अपनी समय सारणी में कई बदलाव किए हैं. भले ही रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया हो लेकिन आज ही भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक नई सौगात भी दी है. भारतीय रेलवे ने क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. हाल ही में रेलवे ने यात्रा के दौरान मिलने वाली भोजन की  सुविधा को भी फिर से शुरू कर दिया है.