scorecardresearch

Shravani Mela 2024: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेंगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, Indian Railways ने जारी किया शेड्यूल, जानिए Deoghar के लिए कब-कब होगा परिचालन

Deoghar Shravani Mela 2024: श्रावणी मेले के दौरान शिव भक्तों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे ने 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का फैसला किया है. रेलवे इन ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इससे श्रद्धालुओं को झारखंड स्थित देवघर जानें में सहूलियत होगी.

Shravani Mela Special Train (File Photo) Shravani Mela Special Train (File Photo)
हाइलाइट्स
  • 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा सावन का महीना

  • देश के कोने-कोने से देवघर जल चढ़ाने जाते हैं श्रद्धालु

Baidyanath Temple: इस साल सावन का महीना 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है. इस माह का समापन 19 अगस्त 2024 को होगा. देश के कोने-कोने से श्रावणी मेले (Shravani Mela) के दौरान शिवभक्त झारखंड स्थित देवघर ( Deoghar) जल चढ़ाने के लिए जाते हैं. 

श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) का चलाने का निर्णय किया है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल की ओर से पटना और गया से मधुपुर के लिए, जयनगर से आसनसोल के लिए, रक्सौल और सरायगढ़ से देवघर के लिए एक-एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

कब और कहां से खुलेंगी ट्रेनें 
1. पटना-मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल (मोकामा-किउल-झाझा-जसीडीह): गाड़ी संख्या 03266 पटना-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से  20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन पटना से 23:10 बजे खुलकर अगले दिन 04:10 बजे जसीडीह पर ठहरते हुए 04:50 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03265 मधुपुर-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन मधुपुर से  05:00 बजे खुलकर 05:45 बजे जसीडीह रूकते हुए 12:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. 

सम्बंधित ख़बरें

2. गया-मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल (नवादा-किउल-झाझा-जसीडीह): गाड़ी संख्या 03653 गया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन गया से 17:00 बजे खुलकर उसी दिन 23:05 बजे जसीडीह रूकते हुए 23:50 बजे मधुपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03654 मधुपुर-गया श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक रोज मधुपुर से 01:00 बजे खुलकर 01:30 बजे जसीडीह स्टेशन पर ठहरते हुए उसी दिन 10:25 बजे गया पहुंचेगी. 

3. जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-मुंगेर-किउल-झाझा-जसीडीह): गाड़ी संख्या 05597 जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई 2024 से  20 अगस्त 2024 तक सप्ताह के मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को जयनगर से 22:00 बजे खुलकर अगले दिन 09:10 बजे जसीडीह रूकते हुए 11:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05598 आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 24 जुलाई 2024 से 21 अगस्त 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को आसनसोल से 13:00 बजे खुलकर 14:32 बजे जसीडीह रूकते हुए अगले दिन 04:20 बजे जयनगर पहुंचेगी.

4. रक्सौल-देवधर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बरौनी-किउल-जमालपुर-सुल्तानगंज-भागलपुर): गाड़ी संख्या 05551 रक्सौल-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से  20 अगस्त 2024 तक सप्ताह के रविवार, मंगलवार और गुरुवार को रक्सौल से 05:15 बजे खुलकर उसी दिन 13:38 बजे सुल्तानगंज स्टेशन पर ठहरते हुए 16:45 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05552 देवघर-रक्सौल श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को देवघर से 17:45 बजे खुलकर 21:30 बजे सुल्तानगंज रूकते हुए अगले दिन 06:00 बजे रक्सौल पहुंचेगी. 

5. सरायगढ़-देवधर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल (सुपौल-सहरसा-मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुल्तानगंज-भागलपुर): गाड़ी संख्या 05573 सरायगढ़-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन सरायगढ़ से 03:05 बजे खुलकर उसी दिन 07:50 बजे सुलतानगंज रूकते हुए 11:30 बजे देवघर  पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05574 देवघर-सरायगढ़ श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई 2024 से 20 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन देवघर से 11:45 बजे खुलकर 15:23 बजे सुल्तानगंज रूकते हुए उसी दिन 22:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

(जहांगीर आलम की रिपोर्ट)