scorecardresearch

ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, चलाई जाएंगी 29 नई ट्रेनें, देखें लिस्ट

रेलवे की ओर से हाल ही में 14 अनर‍िजर्व ट्रेनें हर‍ियाणा व यूपी के शहरों से चलाने का फैसला किया गया था. वहीं अब 15 और ट्रेनों को अलग-अलग रूट पर संचाल‍ित करने का ऐलान क‍िया है, जिससे कुल ट्रेनों की संख्या 29 हो गई है. इससे ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी.

Indian Railways Indian Railways
हाइलाइट्स
  • 5 दिसंबर से चलाई जाएंगी ट्रेनें

  • रेलवे ने किया अनर‍िजर्व ट्रेनेंं चलाने का फैैसला

कोरोना काल के थोड़ा सा मंद पड़ जाने के बाद जैसे-जैसे धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है वैसे ही कई चीजों ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. बंद पड़ी ट्रेने और फ्लाइटें दोबारा चालू कर दी गई है. रेलवे ने इस दौरान ग्राहकों की सुविधा के लिए कई सारी स्पेशल ट्रेनों और त्योहारी सीजन के दौरान कई नई ट्रेने चलाने का वाद किया है. रेलवे ने एलान किया है कि वह बहुच जल्द स्लीपर क्लास में एसी जैसी सुविधा देगा. इसके अलावा अनारक्षित ट्रेनों को लेकर अब भी बहुत ज्यादा समस्या है. भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों का आने वाले दिनों में कई रूटों पर संचालन किया जाएगा.

5 दिसंबर से चलाई जाएंगी ट्रेनें
इसके लिए रेलवे ने पांच अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेने 5 दिसंबर से चलाई जाएंगी. इनमें से जींद-सोनीपत-जींद के बीच ट्रेन संख्या 04100/04099 रविवार के अलावा रोज चलेगी. इसके अलावा अन्य दो ट्रेनें प्रतिदिन चलाई जाएंगी, जिनमें 04972/04971 और 01616/01615 ट्रेन संख्या शामिल है. इन ट्रेनों का ठहराव जींद और सोनीपत के बीच होगा.

बरेली-अलीगढ़-बरेली के बीच ट्रेन संख्या 04326/04325 अप और डाउन में चलेंगी. ये ट्रेन मुरादाबाद-संभल के बीच हातिम सराय-मुरादाबाद स्पेशल के नाम से चलेगी. इसका ठहराव मुखदीमपुर, सिरसी, हजरत नगर हॉल्ट, सोनेकपुर हॉल्ट, राजा का सहसपुर, कुंदारखी, फरहेदी और माचार्या में अप और डाउन दोनों में होगा. इसके अलावा गाड़ी संख्या (04280/04279) मेरठ सिटी-खुर्जा-मेरठ सिटी अनारक्षित स्‍पेशल प्रतिदिन चलाई जाएगी. यह ट्रेन सुबह मेरठ  सिटी से 05.25 पर प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह 09.30 पर खुर्जा पहुंचेगी. वहीं वापसी में ये खुर्जा से शाम 5.40 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात 9.00 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी. 

यहां चेक कीजिए लिस्ट
उत्‍तर रेलवे की ओर से अब 15 और ट्रेनों का अलग-अलग रूट पर संचाल‍ित करने का ऐलान क‍िया गया है. यह सभी ट्रेनें पंजाब के अमृतसर, खेमकरण, डेराबाबा नानक, कादीयान, जलंधर सिटी, नकोदर, जैंजो, ब्‍यास, तरन तारन, बैजनाथ पपरौला, पठानकोट आद‍ि रूट्स पर चलेंगी. रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनें -

06942/06941 अमृतसर-खेमकरण-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी
06928/06927 अमृतसर-डेराबाबा नानक दैनिक अनारक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी
06947/06948 अमृतसर-कादीयान-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी
06970/06969 जलंधर सिटी-नकोदर-जलंधर सिटी दैनिक अनारक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी
04400/04399 जलंधर सिटी-जैंजो-जलंधर सिटी दैनिक अनारक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी
04749/04750 ब्‍यास- तरन तारन-ब्‍यास अनारक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी (सप्‍ताह में 06 दिन)
01608/01609 बैजनाथ पपरौला-पठानकोट-बैजनाथ पपरौला दैनिक अनारक्षित स्‍पेशल रेलगाड़ी
09771 जलंधर सिटी-अमृतसर दैनिक अनारक्षित स्‍पेशल

ये भी पढ़ें: