scorecardresearch

Indian Railways: दिल्ली से वाराणसी जाने वालों के लिए अच्छी खबर, शुरू होगी 'दिव्य काशी यात्रा'; जानिये इस ट्रेन में क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी

'दिव्य काशी यात्रा' में प्रथम और द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी में कुल 156 सीटें होंगी. इसमें फर्स्ट क्लास में 96 और द्वितीय श्रेणी में 60 सीटें होंगी. फर्स्ट क्लास सीटों के लिए यात्री को 29,950 रुपए और सेकेंड क्लास के लिए 24,500 रुपए देने होंगे.

वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते दिव्य काशी यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते दिव्य काशी यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
हाइलाइट्स
  • 22 मार्च से शुरू होगा ट्रेन का संचालन

  • फर्स्ट क्लास सीट के लिए देने होंगे 29,950 रुपए

  • IRCTC की वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं टिकट

वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली और वाराणसी के बीच 'दिव्य काशी यात्रा'(Divya Kashi Yatra) ट्रेन का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. बीते शुक्रवार गुजरात के सोमनाथ में नए सर्किट हाउस के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने यह कहा था कि दिल्ली से काशी के बीच एक विशेष ट्रेन शुरू होने जा रही है.

22 मार्च से शुरू होगा ट्रेन का संचालन
आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी कि पीएम मोदी ने दिल्ली-काशी के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू होने करने की घोषणा की थी. वाराणसी में पर्यटकों की बढ़ती मांग को लेकर 'दिव्य काशी यात्रा' ट्रेन चलाई जा रही है. इससे दिल्ली से वाराणसी जाने वाले यात्रियों को काफी राहत होगी. 22 मार्च से इसका संचालन शुरू होगा.

फर्स्ट क्लास सीट के लिए देने होंगे 29,950 रुपए
'दिव्य काशी यात्रा' में प्रथम और द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी में कुल 156 सीटें होंगी. इसमें फर्स्ट क्लास में 96 और द्वितीय श्रेणी में 60 सीटें होंगी. फर्स्ट क्लास सीटों के लिए यात्री को 29,950 रुपए और सेकेंड क्लास के लिए 24,500 रुपए देने होंगे. इसमें IRCTC यात्रियों के लिए पांच दिन और चार तार के लिए यात्रा पैकेज उपलब्ध कराएगा. IRCTC के इस पैकेज में खाना, रहना और वाराणसी में प्रमुख तीर्थ स्थलों पर घूमना शामिल है.

IRCTC की वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं टिकट
'दिव्य काशी यात्रा' से सफर करने की इच्छा रखने वाले आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. वेबसाइट पर अपनी पसंद के मुताबिक पैकेज चुन सकते हैं.