भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. हमारे देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना रेल के सफर में रहता है. इन दिनों ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है. जिसके मद्देनजर भारतीय रेलवे अलग-अलग रेल रुट पर लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी क्रम में यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा रक्सौल से लोकमान्य तिलक के मध्य 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन 05557/05558 एवं 05585/05586 रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल का परिचालन किया जाएगा. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि इन ट्रेनों के परिचालन से यूपी बिहार के लोगों को मुंबई आने-जाने में आसानी होगी.
ट्रेनों की लिस्ट टाइमिंग और स्टापेज:
लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (गाड़ी सं. 05557/05558)
सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते चलाई जाने वाली गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल 13.08.2024 से 27.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर 20.05 बजे बैरगनिया, 20.50 बजे सीतामढ़ी, 22.45 बजे मुजफ्फरपुर, बुधवार को 00.01 बजे हाजीपुर, 01.05 बजे पाटलिपुत्र, 01.50 बजे आरा, 02.40 बजे बक्सर एवं 05.00 बजे डीडीयू रूकते हुए गुरूवार को 05.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.
वापसी में, गाड़ी सं. 05558 लोकमान्य तिलक-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल 15.08.2024 से 29.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 07.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 07.15 बजे डीडीयू, 08.28 बजे बक्सर, 09.18 बजे आरा, 10.00 बजे पाटलिपुत्र, 11.05 बजे हाजीपुर, 12.35 बजे मुजफ्फरपुर, 14.55 बजे सीतामढ़ी, 15.26 बजे बैरगनिया रूकते हुए 16.50 बजे रक्सौल पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 03 एवं शयनयान श्रेणी का 15 कोच होंगे जिनमें शयनयान श्रेणी के 04 कोच साधारण श्रेणी के रूप चिन्हित होंगे.
लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (गाड़ी सं. 05585/86)
सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-पटना-डीडीयू के रास्ते चलाई जाने वाली गाड़ी सं. 05585 रक्सौल-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल 09.08.2024 से 30.08.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर 17.44 बजे बैरगनिया, 18.25 बजे सीतामढ़ी, 18.52 बजे जनकपुर रोड, 19.16 बजे कमतौल, 19.58 बजे दरभंगा, 21.20 बजे समस्तीपुर, 22.25 बजे बरौनी रूकते हुए शनिवार को 00.40 बजे पटना एवं 05.00 बजे डीडीयू रूकते हुए रविवार को 05.30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी.
वापसी में, गाड़ी सं. 05586 लोकमान्य तिलक-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल 11.08.2024 से 01.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 16.35 बजे खुलकर सोमवार को 19.38 बजे डीडीयू, 22.25 बजे पटना, मंगलवार को 01.25 बजे बरौनी, 03.10 बजे समस्तीपुर, 04.07 बजे दरभंगा, 04.32 बजे कमतौली, 04.50 बजे जनकपुर रोड, 05.20 बजे सीतामढ़ी एवं 05.56 बजे बैरगनिया रूकते हुए 07.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी का 14 कोच होंगे तथा साधारण श्रेणी 08 कोच होंगे.