गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है. बिहार-यूपी जाने वालों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए भारतीय रेलवे ने 18 जून 2023 से एक और स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके अलावा कई ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए हैं तो कुछ स्पेशल ट्रेनों की चलाने की अवधि बढ़ाई गई है.
छपरा कचहरी से सुबह 08.00 बजे खुलेगी
ट्रेन संख्या 05101 छपरा कचहरी-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल रेलगाड़ी 18 जून से छपरा कचहरी से सुबह 08:00 बजे खुलेगी. अगले दिन सुबह 05:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी दिशा में 05102 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा कचहरी समर स्पेशल 19 जून 2023 को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 07:00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 04:40 बजे छपरा कचहरी पहुंचेगी. इसके चलने से बिहार के गोपालगंज, सीवान और छपरा के अलावा यूपी के कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद जिले के लोगों को दिल्ली से छपरा के बीच यात्रा करने में सहूलियत होगी.
यहां होगा स्टॉप
यह स्पेशल ट्रेन बिहार के मरहौरा, मसरख, दिघवा दुबौली, सिधवालिया, थावे, तमकुही रोड और उत्तर प्रदेश के पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर जं, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जंक्शन, बुढ़वल, सीतापुर जंक्शन, बरेली, मुरादाबाद व गाजियाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी.
पांच जोड़ी ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय
मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि पद्मावत एक्सप्रेस समेत पांच जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. वेटिंग लिस्ट को देखते हुए स्लीपर और तृतीय श्रेणी एसी कोच लगाने का फैसला लिया गया है. ट्रेन संख्या 14318-17 देहरादून-इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस में 17 से 24 जून 2023 तक एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा. 14310-09 उज्जैनी एक्सप्रेस में 20 और 21 जून को एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा.
12429-30 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 17 से 24 जून तक थर्ड एसी कोच जोड़ा जाएगा. 142052-06 आयोध्या कैंट-दिल्ली-आयोध्या कैंट एक्सप्रेस में 17 और 18 जून को एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा. इसी तरह 14207-08 पद्मावत एक्सप्रेस में 17 और 18 जून 2023 को एक स्लीपर कोच जोड़ा जाएगा.
इन ट्रेनों की चलाने की बढ़ाई गई अवधि
पटना जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनस तक चलने वाली ट्रेन (03255) 15 जून 2023 तक चल रही थी. ये ट्रेन अब 18 जून 2023 से 29 जून 2023 तक चलेगी. इस ट्रेन के कुल चार फेरे होंगे. आनंद विहार टर्मिनस से पटना जंक्शन (03256) ट्रेन 16 जून 2023 तक चलने वाली थी. ट्रेन का विस्तार 19 जून 2023 से 30 जून 2023 तक किया गया है. पटना जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनस तक चलने वाली साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की अवधि 11 जून 2023 से बढ़ाकर 18 जून 2023 से 25 जून 2023 तक कर दिया गया है. गया जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली त्रिसाप्ताहिक ट्रेन (03635) 14 जून 2023 तक चलने के लिए निर्धारित थी. ये ट्रेन अब 30 जून 2023 तक चलेगी.
आनंद विहार टर्मिनस से गया जंक्शन तक चलने वाली त्रिसाप्ताहिक (03636) ट्रेन 15 जून 2023 तक चलने वाली थी. ट्रेन 17 जून 2023 से लेकर एक जुलाई 2023 तक चलेगी. विशाखापट्टनम जंक्शन-बनारस (08588) तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन 21 जून 2023 और 28 जून 2023 को चलेगी. बनारस विशाखापट्टनम साप्ताहिक ट्रेन (08587) 22 जून 2023 और 29 जून 2023 को चलेगी. बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर जंक्शन ट्रेन (05054) शनिवार 17 जून 2023 को एक फेरे में चलेगी. छापरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छापरा जंक्शन (05064) रविवार 18 जून 2023 को एक फेरा में चलेगी.