रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है. इंडियन रेलवे ने दिल्ली से लेकर केरल तक जाने वाली कई ट्रेनों के शेड्यूल में 10 जून 2023 से बदलाव कर दिया है, जो 31 अक्टूबर, 2023 तक लागू रहेगा. यात्रा से पहले यहां आप चेक कर लें कि किन ट्रेनों का शेड्यूल बदला है.
इन ट्रेनों का बदला शेड्यूल
1. ट्रेन नंबर 12431: तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन त्रि-साप्ताहिक राजधानी एक्सप्रेस अपने समय से 4 घंटे 35 मिनट पहले चलेगी. यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से 14.40 बजे प्रस्थान करेगी.
2. ट्रेन नंबर 12617: एर्नाकुलम जंक्शन-हजरत निजामुद्दीन दैनिक मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है. अब ये ट्रेन अपने समय से 3.15 घंटे पहले निकलेगी. ये ट्रेन अब एर्नाकुलम जंक्शन से 10.10 बजे खुलेगी.
3. ट्रेन नंबर 12618: हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम जंक्शन मंगला लक्षद्वीप डेली एक्सप्रेस 10.25 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी.
4. ट्रेन नंबर 12432: हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस अपने पहले के समय से 2 घंटे 15 मिनट की देरी से चलेगी. यह ट्रेन रविवार, मंगलवार और बुधवार को 01.50 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी.
5. ट्रेन नंबर 22149: एर्नाकुलम जंक्शन-पुणे जंक्शन द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस के भी समय में बदलाव किया गया है. अब यह ट्रेन अपने समय से 3 घंटे पहले खुलेगी. रविवार और शुक्रवार को एर्नाकुलम जंक्शन से रवाना होगी.
6. ट्रेन नंबर 22655: एर्नाकुलम जंक्शन-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट ट्रेन भी अपने पहले के समय से तीन घंटे पहले खुलेगी.
7. ट्रेन नंबर 12217: कोचुवेली-चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने पहले के समय से 4 घंटे 20 मिनट पहले खुलेगी. यह ट्रेन सोमवार और शनिवार को कोचुवेली से रवाना होगी.
8. ट्रेन नंबर 12483: कोचुवेली-अमृतसर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने पहले के समय से 4 घंटे 20 मिनट पहले खुलेगी.
9. ट्रेन नंबर 20923: तिरुनेलवेली जंक्शन-गांधीधाम जंक्शन साप्ताहिक हमसफर सुपरफास्ट अपने पहले के समय से 2 घंटे 45 मिनट पहले खुलेगी.