scorecardresearch

Indian Railways: पुरी-अहमदाबाद और पुरी-सूरत एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव, अब ये रहेगा स्टेशन पर पहुंचने का समय

रेलवे ने बताया कि 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस( सप्ताह में चार दिन) पहले नांदुरा स्टेशन पर 19:29 बजे पहुंचकर 19:30 बजे रवाना होती थी, अब यह गाड़ी 19:39 बजे पहुंचकर 19:40 बजे रवाना होगी.

भारतीय रेलवे. (सांकेतिक तस्वीर) भारतीय रेलवे. (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
  • पुरी-सूरत एक्सप्रेस की टाइमिंग में बदलाव

रेलवे (Indian Railways) प्रशासन ने रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भुसावल रेल मंडल (Bhusaval Railway Division) के तहत चार स्टेशनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है. इसमें 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस , 22827 पूरी-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं. दोनों की ही टाइमिंग में फेरबदल किया गया है. 

अब ऐसा रहेगा स्टेशन पर पहुंचने का समय 

22827 पूरी-सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस पहले भुसावल स्टेशन पर 20:45 बजे पहुंचकर 20:50 बजे रवाना होती थी. अब 21:00 बजे पहुंचकर 21:05 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन जलगांव स्टेशन पर पहले 21:22 बजे पहुंचकर 21:25 बजे रवाना होती थी. नए समय के अनुसार यह गाड़ी 21:27 बजे जलगांव पहुंचकर 21:30 बजे रवाना होगी.

वहीं, रेलवे ने बताया कि 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस( सप्ताह में चार दिन) पहले नांदुरा स्टेशन पर 19:29 बजे पहुंचकर 19:30 बजे रवाना होती थी, अब यह गाड़ी 19:39 बजे पहुंचकर 19:40 बजे रवाना होगी. मलकापुर स्टेशन पर पहले यह गाड़ी 19:48 बजे पहुंचकर 19:50 बजे रवाना होती थी. बदले गए समय  के अनुसार मलकापुर स्टेशन पर 20:03 बजे पहुंचकर 20:05 बजे रवाना होगी.

ये भी पढ़ें: