नए साला का आगाज होने वाला है. इस मौके पर लोग दूरदराज के इलाकों में घूमना पसंद करते हैं. कई लोग ट्रेन से सफर का आनंद उठाते हैं. अगर आप कम संख्या में ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो नॉर्मल तरीके से टिकट बुक करा सकते हैं. लेकिन अगर आप ग्रुप में सफर का प्लान बना रहे हैं तो नॉर्मल तरीके से टिकट बुक कराने में दिक्कत आ सकती है. इसलिए आपको ग्रुप में टिकट बुक कराना चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ग्रुप में टिकट कैसे बुक किया जाता है. चलिए हम आपको बताते हैं कि ग्रुप रिजर्वेशन कैसे कराया जाता है.
टिकट काउंटर से ही बुक कर सकते हैं ग्रुप टिकट-
अगर आप ट्रेन की टिकट बुक कराना चाहते हैं तो आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन अगर आपको ग्रुप में टिकट बुक कराना है तो आईआरसीटीसी इसकी सुविधा नहीं देता है. इसके लिए आपको टिकट काउंटर पर जाना पड़ेगा. रेलवे के टिकट काउंटर से आप ग्रुप टिकट बुक करा सकते हैं.
ग्रुप टिकट बुक करने का तरीका-
ग्रुप रिजर्वेशन के लिए रेलवे ने कई तरह के नियम बनाए हैं. जिसमें ग्रुप मेंबर यानी यात्रा करने वाले लोगों की तादाद काफी अहम होती है. ग्रुप रिजर्वेशन टिकट के लिए आपको सीआरएस यानी चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर या डिविजनल कमर्शियल मैनेजर के यहां एक एप्लीकेशन देना होगा. जिसमें आप अपनी यात्रा के विवरण और उद्देश्य बताएंगे. ग्रुप रिजर्वेशन के लिए संख्या के आधार पर यह तय होगा कि आपको एप्लीकेशन रेलवे के किस अधिकारी को देना होगा.
कहां देना है आवेदन-
अगर आपको स्लीपर क्लास में 50 व्यक्तियों तक के लिए रिजर्वेशन कराना है. तो इसके लिए आपको नजदीकी बड़े रेलवे स्टेशन के चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर को एप्लीकेशन देना होगा. लेकिन अगर आपके ग्रुप में 50 से ज्यादा सदस्य हैं और इनकी संख्या 50 से 100 लोगों के बीच है. तो इसके लिए आपको सहायक वाणिज्य प्रबंधक या मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पास प्रार्थना पत्र देना होगा. अगर आपके ग्रुप में 100 से ज्यादा लोग शामिल हैं, तो उसके लिए आपको सीनियर डीसीएम यानी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक के दफ्तर में प्रार्थना पत्र देना होगा.
AC क्लास में ग्रुप रिजर्वेशन का नियम-
अगर आपको AC क्लास में ग्रुप रिजर्वेशन कराना है, तो सीआरएस यानी चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर सिर्फ 10 सीट तक की रिजर्वेशन दे सकते हैं.अगर यह संख्या ज्यादा है, तो इसके लिए आपको डीसीएम या सीनियर डीसीएम के यहां एप्लीकेशन देना होगा और उनसे ग्रुप रिजर्वेशन की अनुमति लेनी होगी.
ग्रुप रिजर्वेशन के लिए फार्म भरने की जरूरत नहीं-
ग्रुप रिजर्वेशन में खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी भी तरह का रिजर्वेशन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है. रिजर्वेशन के एप्लीकेशन की तीन कॉपी के साथ यात्रियों के नाम, उम्र, ट्रेन नंबर और यात्रा की तारीख के साथ यह डिटेल संलग्न करना होता है. इसके साथ ही एप्लीकेशन में ग्रुप लीडर का नाम पता और मोबाइल नंबर की जानकारी भी देनी होती है. अगर आप चाहते हैं कि पूरे ग्रुप के लिए एक ही कोच में सीट मिल जाए तो रिजर्वेशन कराते समय एक बात का ध्यान अवश्य रखें. इसके लिए यात्रा की तारीख से काफी दिन पहले रिजर्वेशन करा लेना चाहिए. क्योंकि रेलवे के नियमों के अनुसार सीट खाली रहने पर एक कोच में सिर्फ 50 लोगों का ही ग्रुप रिजर्वेशन मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: