एक तरफ जहां हम साल के अंत की ओर बढ़ रहे हैं और ये समय खासतौर पर लोग घूमने फिरने में बिताते हैं. अगर आप हाल ही में ट्रेन से शफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है. दरअसल भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में कुछ खास बदलाव किए हैं, जिन्हें आप जान लें तो इससे आपकी काफी मदद हो सकती है. रेलवे केटरिंग और टूरिज्म कॉरपोरेशन से ऑनलाइन टिकट प्राप्त करने वाले लोगों को अब मोबाइल और ई-वेरिफिकेशन कराना होगा. इसके बाद ही उन्हें टिकट मिलेगा.
इन लोगों के लिए बने नियम
रेलवे ने यह नियम उन लोगों के लिए बनाया है, जिन्होंने काफी समय से कोरोना महामारी के दौरान से कोई रेलवे टिकट बुक नहीं किया है. इन लोगों को अब टिकट बुक करने से पहले आईआरसीटीसी पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर और ईमेल वेरिफाई कराना होगा. इसके बाद ही उन्हें टिकट मिल पाएगा. हालांकि जो लोग इस बीच नियमित टिकट बुक करते रहे हैं उनको इस नियम का पालन नहीं करना होगा.
कैसे करें रजिस्टर?
IRCTC भारतीय रेलवे के अंतर्गत ई-टिकट बेचता है. पैसेंजर को ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए लाग इन और पासवर्ड बनाना होता है. इसके लिए आपको आपको अपनी ई-मेल आईडी और फोन नंबर दर्ज कराना होता है. इसका मतलब की आप ईमेल और फोन नंबर को वेरिफाई करवाकर ही टिकट बुक कर सकते हैं.
IRCTC दिल्ली मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोर्टल पर मोबाइल और ईमेल आईडी वेरिफिकेशन को कोरोना की पहली और दूसरी लहर को वेरिफाई करने और पोर्टल पर इनएक्टिव हो चुके अकाउंट की जांच करने के लिए लाया गया है.
कैसे होता है वेरिफिकेशन?
आप जैसे ही आईआरसीटीसी के पोर्टल पर लाग इन करेंगे तो आपको एक वेरिफिकेशन विंडो दिखाई देगी. इसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल अपलोड करना होगा. इसके बाद आपको बायीं और एडिट और दायीं ओर वेरिफिकेशन का ऑपशन दिखाई देगा. एडिट पर जाकर आप अपना नंबर और ईमेल बदल सकते हैं. वेरिफिकेशन ऑपशन सेलेक्ट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (One Time Password)आएगा. इसे दर्ज करते ही आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा. इसी तरह ईमेल का भी वेरिफिकेशन करना होता है. इसके लिए ईमेल पर ओटीपी भेजा जाता है.