
Indian Railway News: ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. अब पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलाई जा रही 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
इन स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई गई परिचालन अवधि
1. गाड़ी संख्या 05232/05231: पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गई है. अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन चलाई जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 05552/05551: सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गइ है. अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक रोज चलेगी.
3. गाड़ी संख्या 03350/03349: दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गई है. अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.
4. गाड़ी संख्या 03303/03304: दानापुर-आरा-दानापुर स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गई है. अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.
5. गाड़ी संख्या 03319/03320: राजेन्द्रनगर-आरा-राजेन्द्रनगर स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गई है. अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.
6. गाड़ी संख्या 03206/03205: पटना-किऊल-पटना स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गई है. अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक रोज चलाई जाएगी.
7. गाड़ी संख्या 03346/03345: मोकामा-किऊल-मोकामा स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गई है. अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.
8. गाड़ी संख्या 03266/03265: राजगीर-किऊल-राजगीर स्पेशल के कुल 18 फेरे की वृद्धि की गई है. अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 30.01.2025 तक सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार को परिचालित की जाएगी.
9. गाड़ी संख्या 03201/03202: राजगीर-पटना-राजगीर स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गई है. अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.
10. गाड़ी संख्या 03656/03655: गया-पटना-गया स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गई है. अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.
11. गाड़ी संख्या 05570/05569: सहरसा-सरायगढ़-सहरसा स्पेशल के कुल 22 फेरे की वृद्धि की गई है. अब गाड़ी सं. 05570 सहरसा-सरायगढ़ स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक रविवार एवं गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन, गाड़ी सं. 05569 सरायगढ़-सहरसा स्पेशल 02.01.2025 से 01.02.2025 तक सोमवार एवं शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन परिचालित की जाएगी.
12. गाड़ी संख्या 03388/03387: पाटलिपुत्र-सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 05 फेरे की वृद्धि की गई है. अब गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल 01.01.2025 से 29.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को तथा गाड़ी सं. 03387 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल 03.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.
13. गाड़ी संख्या 03347/03348: पटना-आरा-पटना स्पेशल के कुल 14 फेरे की वृद्धि की गई है. अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को परिचालित की जाएगी.
14. गाड़ी संख्या 05553/05554: पाटलिपुत्र-गया-पाटलिपुत्र स्पेशल के कुल 31 फेरे की वृद्धि की गई है. अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.
15. गाड़ी संख्या 03215/03216: पटना-थावे-पटना स्पेशल के कुल 90 फेरे की वृद्धि की गई है. अब यह स्पेशल 01.01.2025 से 31.03.2025 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.
(जहांगीर आलम की रिपोर्ट)