scorecardresearch

Indian Railways: डेढ़ दर्जन ट्रेनों के जनरल डिब्बों में बिना Reservation के कर सकेंगे यात्रा, होगी सहूलियत, देखें लिस्ट

इस बारे में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में अलग-अलग स्टेशनों के बीच में चलाई जा रही 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बों को दिनांक 20.12.2021 से आरक्षित के बदले अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है.

Indian Railways Indian Railways
हाइलाइट्स
  • 20 दिसंबर से होगा नियम लागू

  • जनरल डिब्बों में बिना आरक्षण के कर सकेंगे यात्रा

कोविड के दौरान सबसे ज्यादा प्रभाव रेल यातायात पर पड़ा, लेकिन दूसरी लहर धीमी पड़ने के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया. कुछ दिन पहले भारतीय रेलवे ने सभी ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी से हटाकर जनरल कैटेगरी में शामिल कर दिया था, जिसकी वजह से यात्रियों को किराए में 20% से 30% की राहत मिलनी शुरू हो गई थी. लेकिन अभी भी ऐसी बहुत-सी ट्रेनें हैं जिसमें जनरल डिब्बों में भी रिजर्वेशन करा कर यात्रा करनी पड़ रही है.

भारतीय रेलवे धीरे-धीरे जनरल डिब्बों को आरक्षण मुक्त यानि बिना रिजर्वेशन के यात्रा करने की दिशा में पहल कदम उठा रहा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के अधिकार क्षेत्र में चलने वाली कुल 9 जोड़ी ट्रेनों के जनरल डिब्बों को 20 दिसंबर से अनारक्षित (unreserved) करने का फैसला किया गया है.

देखें लिस्ट-

गाड़ी संख्या ट्रेन वर्तमान में आरक्षित कोच अनारक्षित कोचों की संख्या कोच नंबर
13401/02 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 05 D11-D15
13419/20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 05 D7-D11
15283/84 मनिहारी-जननगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस 06 04 D3-D6
15713/14 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस 12 06 D7-D12
14223/24 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस 07 04 D4-D7
18631/32 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस 10 05 D6-D10
18635/36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस 10 05 D6-D10
18639/40 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस 05 04 D2-D5
18625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस 11 06 D6-D11

20 दिसंबर से होगा नियम लागू 
 
इस बारे में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में अलग-अलग स्टेशनों के बीच में चलाई जा रही 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बों को 20 दिसंबर से आरक्षित के बदले अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि यात्रा के दौरान कोविड रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन अवश्य करें.

(उदय गुप्ता की रिपोर्ट)