scorecardresearch

Indian Railways: मुंबई से गोरखपुर के बीच 12 सुपरफास्ट वीकली समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे ने आगामी गर्मी के सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 12 और सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. मध्य रेलवे ने इससे पहले 626 ट्रेनों के संचालन की घोषणा की थी अब इसमें 12 और ट्रेनें शामिल हो गई हैं जो लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए विशेष शुल्क पर चलेंगी.

Indian Railways Indian Railways
हाइलाइट्स
  • ऑनलाइन होगा आरक्षण

  • मुंबई से गोरखपुर के बीच चलेंगी ट्रेन

आगामी गर्मी की छुट्टियों और स्टेशन पर लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे के मध्य रेलवे ने अब 12 और सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. हालांकि मध्य रेलवे ने 626 ट्रेनों के संचालन की घोषणा की थी. लेकिन ये 12 विशेष ट्रेनें लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए विशेष शुल्क पर चलेंगी. समर स्पेशल ट्रेनों का कार्यक्रम इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 02103/02104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल में 6 ट्रिप शामिल होंगे:
1) 16 मई से ट्रेन नं. 02103 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 05.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 30 मई तक 3 ट्रिप को कवर करेगी.

2) 18 मई से ट्रेन नं. 02104 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 1 जून तक 3 ट्रिप को कवर करेगी.

ट्रेन संख्या 02105/02106 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल में 6 फेरे शामिल होंगे:
1) 18 मई से 02105 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 3 ट्रिप को कवर करेगी.

2) 20 मई से 02106 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. ट्रेन 3 यात्राओं को कवर करेगी.

दोनों समर स्पेशल ट्रेनें कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर, बनारस, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, बेलथरा, भटनी जं., देवरिया सदर पर रुकेंगी.

ऑनलाइन होगा आरक्षण
13 मई से चलने वाली इन समर स्पेशल ट्रेनों के लिए ऑनलाइन आरक्षण होगा. इच्छुक यात्री आरक्षण करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं. हालांकि, इन समर स्पेशल ट्रेनों के लिए सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच अनारक्षित कोच के रूप में चलेंगे. कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा, यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करें.