scorecardresearch

Special Trains for Chhath: छठ महापर्व पर जाना चाहते हैं घर, आपके लिए रेलवे चला रहा ये स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग 

Festival Special Trains for Chhath: भारतीय रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाता रहता है. इसी कड़ी में छठ महापर्व पर कई ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है. इससे बिहार और यूपी जाने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी.

Indian Railway Indian Railway
हाइलाइट्स
  • छठ महापर्व को लेकर ट्रेनों में बढ़ी भीड़

  • स्पेशल ट्रेनों में मिल सकता है आपको कन्फर्म टिकट 

Chhath Puja Special Train List: छठ महापर्व बस कुछ दिनों में आने वाला है. इस मौके पर देशभर से लोग पूजा-अर्चना करने अपने-अपने घर जाते हैं. बिहार और यूपी में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इसी वजह से इस रूट की ट्रेनों में आम दिनों की तुलना में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. आइए जानते हैं इन ट्रेनों का रूट और टाइमिंग क्या है?

कहां से और कौन ट्रेन चलाने का निर्णय
1. 02255/02256 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल: 02256 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर स्पेशल 15.11.2023 को आनंद विहार टर्मिनस से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.00 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 02255 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल 16.11.2023 को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

2. 08419/08420 पुरी-जयनगर-पुरी फेस्टिवल स्पेशल: 08419 पुरी-जयनगर स्पेशल 16.11.2023 को पुरी से 23.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 19.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल 17.11.2023 को जयनगर से 23.30 बजे खुलकर दूसरे दिन 20.10 बजे पुरी पहुंचेगी.

3. 08201/08202 दुर्ग-पटना-दुर्ग फेस्टिवल स्पेशल: 08201 दुर्ग-पटना स्पेशल 16.11.2023 को दुर्ग से 14.45 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 08202 पटना-दुर्ग स्पेशल 17.11.2023 को पटना से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

4. 01057 पुणे-दानापुर वन-वे फेस्टिवल स्पेशल: 01057 पुणे-दानापुर वन-वे स्पेशल 15.11.2023 को पुणे से 19.55 बजे खुलकर 17.11.2023 को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

5. 01061 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर वन-वे फेस्टिवल स्पेशल: 01061 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर वन-वे स्पेशल 15.11.2023 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 23.55 बजे खुलकर 17.11.2023 को 07.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

6. 09041 उधना-हावड़ा वन-वे अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल: 09041 उधना-हावड़ा वन-वे स्पेशल 15.11.2023 को उधना से 06.00 बजे खुलकर 16.11.2023 को   22.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया, सासाराम के रास्ते चलेगी.

7. 09055 उधना-सहरसा वन-वे अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल: 09055 उधना-सहरसा वन-वे स्पेशल 15.11.2023 को उधना से 22.00 बजे खुलकर 17.11.2023 को   14.50 बजे सहरसा पहुंचेगी.

8. गाड़ी संख्या 08449/08450 पुरी- पटना-पुरी छठ स्पेशल (भुवनेश्वर कटक खड़गपुर-आसनसोल-झाझा के रास्ते): गाड़ी - संख्या 08449 पुरी- पटना छठ स्पेशल 13.11.2023 एवं 15.11.2023 को पुरी से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 08450 पटना-पुरी छठ स्पेशल 14.11.2023 तथा 16.11.2023 को पटना से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 08.45 बजे पुरी पहुंचेगी. 

9. गाड़ी संख्या 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल (गुवाहाटी-कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल 13, 20 एवं 27.11.2023 (सोमवार) को डिब्रूगढ़ से 19.55 बजे खुलकर बुधवार को 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल 15, 22 तथा 29.11.2023 (बुधवार) को गोरखपुर से 15.00 बजे खुलकर शुक्रवार क 03.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. 

10. गाड़ी संख्या 09196 समस्तीपुर-उधना छठ स्पेशल (भुसावल-इटारसी जबलपुर-प्रयागराजछिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते): गाड़ी संख्या 09196 समस्तीपुर- र-उधना छठ स्पेशल 15.11.2023 को समस्तीपुर से 11.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.00 बजे उधना पहुंचेगी. 

11. गाड़ी संख्या 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल (मुरादाबाद-बरेली लखनऊ-गोरखपुर-नरकटियागंज- सीतामढ़ी रास्ते): गाड़ी संख्या 04039 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 14.11.2023 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. 

12.  गाड़ी संख्या 01107/01108 सीएसएमटी-दानापुर-सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल (भुसावल-इटारसी जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते): गाड़ी संख्या 01107 सीएसएमटी-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 18.11.2023 एवं 25.11.2023 (शनिवार) को 11.05 बजे खुलकर रविवार को 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 01108 दानापुर-सीएसएमटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19.11.2023 तथा 26.11.2023 (रविवार) को 16.30 बजे खुलकर सोमवार को 23.15 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी. 

13. गाड़ी संख्या 01485 सीएसएमटी-दानापुर वन-वे स्पेशल (भुसावल-इटारसी जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते): गाड़ी संख्या 01485 सीएसएमटी-दानापुर स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी, मुंबई से 14.11.2023 को 23.55 बजे खुलकर 16.11.23 को 07.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

14.  गाड़ी संख्या 01483/01482 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल (भुसावल-इटारसी जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते): गाड़ी संख्या 01483 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 14.11.2023 को 19.55 बजे खुलकर 16.11.2023 को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 01482 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 15.11.2023 को 06.30 बजे खुलकर 16.11.23 को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.

15. गाड़ी संख्या 02365/02366 राजगीर-आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में दो दिन): गाड़ी संख्या 02365 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 21.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को राजगीर से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02366 आनंद विहार- राजगीर सुपरफास्ट स्पेशल 22.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.10 बजे राजगीर पहुंचेगी. 

16. गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-एरणाकुलम अनारक्षित स्पेशल (वन-वे): गाड़ी संख्या 03309 धनबाद- एरणाकुलम स्पेशल 21.11.2023 मंगलवार को धनबाद से 06.00 बजे खुलकर 23.11.2023 को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी. 

17. गाड़ी संख्या 06059/06060 कोयम्बत्तुर-बरौनी-कोयम्बत्तुर अनारक्षित स्पेशल (काटपाडी-पेरम्बूर- विजयवाड़ा-
सम्बलपुर-राउरकेला-हटिया- रांची- बोकारो-धनबाद-झाझा- किउल के रास्ते): गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बत्तुर-बरौनी अनारक्षित स्पेशल 14.11.2023 एवं 21.11.2023 मंगलवार को कोयम्बत्तुर से 11.50 बजे खुलकर गुरुवार को 13.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-कोयम्बत्तुर अनारक्षित स्पेशल 16.11.2023 एवं 23.11.2023 गुरुवार को बरौनी से 23.45 बजे खुलकर रविवार को 02.45 बजे कोयम्बत्तुर पहुंचेगी. 

18. गाड़ी संख्या 09741/09742 जयपुर-जोगबनी-जयपुर स्पेशल (आगरा फोर्ट-टुंडला- प्रयागराज-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते): गाड़ी संख्या 09741 जयपुर-जोगबनी स्पेशल 16.11.2023 को जयपुर से 09.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.05 बजे पटना रुकते हुए 15.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09742 जोगबनी-जयपुर स्पेशल 20.11.2023 जोगबनी से 20.00 बजे खुलकर 21.11.2023 को 04.35 बजे पटना रुकते हुए 22.11.2023 को 03.15 बजे जयपुर पहुंचेगी. 

19. गाड़ी संख्या 04640/04639 एसवीडी कटरा-कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना-मुरादाबाद- गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते): गाड़ी संख्या 04640 एसवीडी कटरा-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल 15.11.2023 को माता वैष्णो देवी, कटरा से 21.30 बजे खुलकर 17.11.23 को 09.00 बजे कटिहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04639 कटिहार-एसवीडी कटरा फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को कटिहार से 11.00 बजे खुलकर 18.11.2023 को 23.00 बजे श्री माता वैष्णो देवी, कटरा पहुंचेगी. 

20. गाड़ी संख्या 04650/04649 अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (लुधियाना- मुरादाबाद-लखनऊ- गोरखपुर-नरकटियागंज- सीतामढ़ी के रास्ते): गाड़ी संख्या 04650 अमृतसर-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 16.11.2023 को अमृतसर से 08.10 बजे खुलकर 17.11.23 को 13.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04649 दरभंगा- अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 17.11.2023 को दरभंगा से 17.00 बजे खुलकर 19.11.2023 को 01.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. 

यात्री सुविधा और सुरक्षा के लिए रेलवे ने उठाए ये विशेष कदम
1. नई दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, सिकंदराबाद, पूणे आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के मध्य स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
2. इस साल त्योहारों के सीजन के दौरान अक्टूबर-दिसंबर में लगभग 126 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं. ये स्पेशल ट्रेनें लगभग 1500 से अधिक फेरे लगा रही हैं. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना-रांची एवं पटना-हावड़ा रेलखंड पर 02 वंदे भारत ट्रेनें पहले से चलाई जा रही हैं.
3. पटना और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत स्पेशल, राजधानी स्पेशल और क्लोन संपूर्ण क्रांति स्पेशल, गतिशक्ति स्पेशल जैसे ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है. 
4. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं.
5. अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की जा रही है. 
6. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है. साथ ही ट्रेन के आवागमन की जानकारी सहज उपलब्ध हो सके इसके लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है. इसके लिए मेगा माइक भी उपयोग में लाया जा रहा है.
7. असमाजिक तत्वों और भीड़ नियंत्रण पर काबू करने के लिए यात्री सुरक्षा को देखते हुए मुख्य स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे से रेल सुरक्षा बलों की ओर से 24 घंटे गहन निगरानी की जा रही है. 
8. रेल सुरक्षा बल/पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त प्रमुख स्टेशनों पर स्काउट एवं गाइड की भी तैनाती की जा रही है. 
9. यात्रियों की सहायता के लिए प्रमुख स्टेशनों पर में आई हेल्प यू/हेल्प डेस्क/सहयोग बूथ बनाया गया है, जहां संबंधित विभाग के वरिष्ठ कर्मचारी आवश्यक जानकारी के साथ निरंतर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. 
10. चिकित्सा मदद के लिए चिकित्सा सहायता बूथ बनाए गए हैं. 
11. यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रेनों को प्लेटफॉर्म पर प्रस्थान समय से आधे घंटे पहले खड़ा कर दिया जाएगा. 
12. अंतिम समय में ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाने का भी निर्देश दिया गया है.
13. अत्यधिक भीड़ वाले ट्रेनों के प्रस्थान के समय यात्रियों के मदद के लिए रेल सुरक्षा बल एवं वाणिज्य विभाग के कर्मी उपस्थित रहेंगे.
14. यात्रा टिकट प्राप्त करने में दिक्कत न हो इसके लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोल जा रहे हैं.
15. नशाखुरानी की घटनाएं न हों, इसक लिए ट्रेनों की निगरानी की जा रही है और ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है.  
16. यात्रियों में जागरूकता लाने के लिए मीडिया, सोशल मीडिया, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशाखुरानी गिरोह एवं टिकट दलालों से बचने, रेलवे काउंटर/प्राधिकृत एजेंटों से ही टिकट प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
17. टिकट दलालों पर अंकुश लगाने के लिए कई स्टेशनों के आरक्षण कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि टिकट दलालों पर सीधी निगरानी रखी जा सके.
18. छठव्रतियों के आवागमन की सुविधा के लिए लेवल क्रॉसिंग चिह्नित कर वहां आरपीएफ/जीआरपी/होम गार्ड की तैनाती की जाएगी.
19. रेल सुरक्षा बल की खुफिया इकाइयों को विभिन्न स्रोतों से हरसंभव खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए विशेष रूप से सक्रिय कर दिया गया है. 
20. राजकीय रेल पुलिस/स्थानीय पुलिस केंद्रीय/राज्य के खुफिया विभागों के साथ निरंतर समन्वय रखा जा रहा है. 
21. महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद के लिए ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम मेरी सहेली की तैनाती की जा रही है.
22. पैदल ऊपरी पुल/प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया पर विशेष ध्यान के साथ स्टेशनों पर और ट्रेनों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. 
23. यात्रियों के सामान्य आवागमन के लिए रेल सुरक्षा बल/पुलिस प्रशासन के अतिरिक्त रेलकर्मियों की भी तैनाती की गई है. 
24. लंबी दूरी की ट्रेनों की सामान्य बोगियों में यात्रियों के चढ़ते समय धक्का-मुक्की न हो, इसके लिए सुरक्षा बलों की ओर से ज्यादा भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों के सामान्य बोगियों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ने की व्यवस्था की जा रही है.

(जहांगीर आलम की रिपोर्ट)