scorecardresearch

Indian Railways: होली घर मनाने आए लोग ध्यान दें! पर्व के बाद मुंबई-कानपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल  

होली के बाद यात्रियों को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसको देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. मुंबई सेंट्रल से कानपुर के अनवरगंज स्टेशन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.

भारतीय रेल भारतीय रेल
हाइलाइट्स
  • मुंबई सेंट्रल से कानपुर के अनवरगंज स्टेशन के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला

  • होली के बाद की ट्रेनों में भी लंबी-लंबी वेटिंग से यात्री परेशान

होली का पर्व अब चंद दिन शेष है. उत्तर प्रदेश में इसे धूमधाम से मनाया जाता है. दूसरे प्रदेशों में कमाने गए लोग इस त्योहार को मनाने के लिए अपने घर आ रहे हैं. होली मे ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है और टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है.उधर होली के बाद की ट्रेनों में भी लंबी-लंबी वेटिंग चल रही है. ऐसे में होली मनाने दूरदराज के शहरों से घर आए लोगों के लिए अपने कामकाज और नौकरी पर वापसी को लेकर भी चिंता सता रही है. 

उनकी इसी चिंता को देखते हुए होली के बाद भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. होली त्योहार एवं गर्मियों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई सेंट्रल से कानपुर के अनवरगंज स्टेशन के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.

इस-इस तारीख को चलेगी ट्रेन
09185/09186 मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विषेष गाड़ी: इस ट्रेन का संचालन मुम्बई सेन्ट्रल से 11 मार्च 2023, 18, 25 मार्च, 01 अप्रैल, 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 06 मई, 13, 20, 27 मई, 03 जून, 10, 17 एवं 24 जून 2023 दिन प्रत्येक शनिवार को और कानपुर अनवरगंज से 12 मार्च 2023, 19, 26 मार्च, 02 अप्रैल, 09, 16, 23, 30 अप्रैल, 07 मई, 14, 21, 28 मई एवं 04 जून, 11, 18 और 25 जून 2023 दिन प्रत्येक रविवार को 16 फेरों के लिए किया जाएगा.

यहां देखें ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज
1. 09185 मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट विषेष गाड़ी प्रत्येक शनिवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 11.05 बजे प्रस्थान कर बोरीवली से 11.46 बजे, वापी से 13.24 बजे, सूरत से 14.43 बजे, बड़ोदरा से 16.38 बजे, रतलाम से 20.25 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.00 बजे, गंगापुर सिटी से 03.10 बजे, भरतपुर से 05.10 बजे, अछनेरा से 06.10 बजे, मथुरा जं. से 07.35 बजे, मथुरा कैंट से 07.50 बजे, हाथरस सिटी से 08.27 बजे, कासगंज से 09.50 बजे, फर्रूखाबाद से 11.30 बजे, कन्नौज से 13.05 बजे तथा बिल्हौर से 13.27 बजे छूटकर कानपुर अनवरगंज 15.35 बजे पहुंचेगी.

2.  09186 कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक विषेष गाड़ी प्रत्येक रविवार को कानपुर अनवरगंज से 18.40 बजे प्रस्थान कर बिल्हौर से 19.22 बजे, कन्नौज से 19.55 बजे, फर्रूखाबाद से 21.10 बजे, कासगंज से 23.00 बजे, हाथरस सिटी से 23.50 बजे, दूसरे दिन मथुरा कैंट से 01.00 बजे, मथुरा जं. 01.25 बजे, अछनेरा से 02.35 बजे, भरतपुर से 03.10 बजे, गंगापुर सिटी से 04.35 बजे, कोटा से 06.40 बजे, रतलाम से 10.40 बजे, बड़ोदरा से 14.50 बजे, सूरत से 16.35 बजे, वापी से 17.54 बजे तथा बोरीवली से 21.40 बजे छूटकर मुम्बई सेन्ट्रल 22.30 बजे पहुंचेगी.

कुल 23 कोच लगाए जाएंगे
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे.साथ ही इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.