scorecardresearch

Indian Railways ने इस रूट पर चलने वाली 26 Special Trains की परिचालन अवधि बढ़ाई, UP-Bihar सहित कई राज्यों के यात्रियों को होगी सहूलियत 

Indian Railways ने यात्रियों को गुड न्यूज दी है. पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से चलाई जाने वाली 26 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला किया है. इससे यूपी-बिहार सहित कई राज्यों के यात्रियों के आवागमन में सहूलियत होगी. 

Indian Railways (File Photo: PTI) Indian Railways (File Photo: PTI)
हाइलाइट्स
  • पटना, दानापुर, बरौनी जैसे स्टेशनों से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार 

  • अहमदाबाद-पटना स्पेशल अब 29 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी

भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक तरफ जहां ट्रेनों को समयबद्ध तरीके से चलने के लिए तमाम तकनीकी बदलाव कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को सुगम यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी कर रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए एक निश्चित अवधि के लिए दर्जनों की तादाद में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 

भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार से चलाई जाने वाली कुल 26 ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का फैसला किया है. इन ट्रेनों के परिचालन की अवधि में विस्तार होने से आने वाले त्योहार के सीजन में भी यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी. हम आपको उन सभी ट्रेनों की सूची दे रहे हैं, जिनके परिचालन की अवधि में विस्तार किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना, दानापुर, बरौनी जैसे स्टेशनों से अहमदाबाद, वलसाड, राजकोट जं. सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है ताकि यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत हो और भीड़ से बचते हुए वह अपनी यात्रा को संपन्न कर सकें.

इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में अवधि में किया गया विस्तार 
1. गाड़ी संख्या 09493, अहमदाबाद-पटना स्पेशल अब 29.12.24 तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी. 
2. गाड़ी संख्या 09494, पटना-अहमदाबाद स्पेशल अब 31.12.24 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी.
3. गाड़ी संख्या 09417, अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अब 30.12.24 तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी. 
4. गाड़ी संख्या 09418, दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल अब 31.12.24 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी.
5. गाड़ी संख्या 09025, वलसाड-दानापुर स्पेशल अब 30.12.24 तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी.
6. गाड़ी संख्या 09026, दानापुर-वलसाड स्पेशल अब 31.12.24 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी.
7. गाड़ी संख्या 09405, साबरमती-पटना स्पेशल अब 31.12.24 तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी. 
8. गाड़ी संख्या 09406, पटना-साबरमती स्पेशल अब 02.01.25 तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी.
9. गाड़ी संख्या 09343, डॉ. अम्बेडकर नगर (इंदौर)-पटना स्पेशल अब 26.12.24 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी. 
10. गाड़ी संख्या 09344, पटना-डॉ.अम्बेडकर नगर (इंदौर) स्पेशल अब 27.12.24 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी.
11. गाड़ी संख्या 09569, राजकोट जं.-बरौनी स्पेशल अब 27.12.24 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी.
12. गाड़ी संख्या 09570, बरौनी-राजकोट जं. स्पेशल अब 29.12.24 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी.
13. गाड़ी संख्या 09045, उधना-पटना स्पेशल अब 27.12.24 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी.
14. गाड़ी संख्या 09046, पटना-उधना स्पेशल अब 28.12.24 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी.
15. गाड़ी संख्या 09145, मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल अब 11.11.24 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी.
16. गाड़ी संख्या 09146, बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल अब 14.11.24 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी.
17. गाड़ी संख्या 03245, दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 28.08.2024 और 04.09.2024 को भी चलाई जाएगी.
18. गाड़ी संख्या 03246, एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमवीबी, बेंगलुरु से 30.08.2024 और 06.09.2024 को भी चलाई जाएगी.
19. गाड़ी संख्या 03251, दानापुर-एसएमवीबी, बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 25.08.2024 से 02.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार और सोमवार चलाई जाएगी. 
20. गाड़ी संख्या 03252, एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमवीबी बेंगलुरु से 27.08.2024 से 04.09.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और बुधवार को परिचालित की जाएगी.
21. गाड़ी संख्या 03259, दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 27.08.2024 और 03.09.2024 को परिचालित की जाएगी.
22. गाड़ी संख्या 03260, एसएमवीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमवीबी बेंगलुरु से 29.08.2024 और 05.09.2024 को चलाई जाएगी. 
23. गाड़ी संख्या 03247, दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 29.08.2024 और 05.09.2024 को भी चलाई जाएगी. 
24. गाड़ी संख्या 03248, एसएमवीबी, बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमवीबी बेंगलुरु से 31.08.2024 और 07.09.2024 को भी चलाई जाएगी.
25. गाड़ी संख्या 03241, दानापुर-एसएमवीबी बेंगलुरु स्पेशल दानापुर से 30.08.2024 और 06.09.2024 को भी चलाई जाएगी.
26. गाड़ी संख्या 03242, एसएमवीबी बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल एसएमवीबी बेंगलुरु से 01.09.2024 और 08.09.2024 को भी चलाई जाएगी.

सम्बंधित ख़बरें