scorecardresearch

Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों में इस तारीख से बहाल होगी बेडरोल की सुविधा, यात्रा करने में होगी आसानी, देखें लिस्ट

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने गाड़ियों में लिनेन की सेवा को बहाल करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं. जिसकी तैयारियां चल रही हैं.

Indian Railways Indian Railways
हाइलाइट्स
  • यह सुविधा आज यानी 21 मार्च से शुरू हो रही है

  • यात्रियों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए इसे शुरू किया जा रहा है

भारतीय रेलवे कोरोना काल में रेल यात्रियों के लिए बंद की गई सुविधाओं को धीरे धीरे बहाल कर रही है. इसी कड़ी मे ट्रेनों मे यात्रियों को मिलने वाली लिनन (बेडरोल) की सुविधा बहाल करने जा रही है. हालांकि इसके लिए रेलवे ने कुछ दिन पहले सुविधा को तत्काल प्रभाव से बाहर करने के लिए निर्देश जारी कर दिए थे लेकिन तकनीकी कारणों से अभी तक यह सुविधा बहाल नहीं हो पाई थी. लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत चलने वाली ट्रेनों में यह सुविधा आज यानी 21 मार्च से शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही अलग-अलग तारीखों में उत्तर रेलवे के अंतर्गत चलने वाली कई अन्य ट्रेनों में भी बेडरोल की सुविधा शुरू हो जाएगी.

21 मार्च से शुरू बेडरोल सर्विस 

बताते चलें कि पूर्वोत्तर रेलवे की कुल 54 गाड़ियों के 78 रेकों में यात्रियों को लिनेन उपलब्ध कराया जाता रहा है. हाल के दिनों में इन गाड़ियों में एसी कोचों की संख्या में वृद्धि हुई है. साथ ही साथ गर्मी में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को भी टाइम से चलाया जा सकेगा. इन्हें ध्यान में रखकर पर्याप्त मात्रा में साफ-सुथरे लिनेन जिसमें चादर, तकिया, तकिया कवर, तौलिया और कंबल की व्यवस्था की जा रही है. फिलहाल 21 मार्च से लेकर आगामी 15 अप्रैल के बीच चलने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनों में यह सुविधा बहाल की जा रही है और आने वाले दिनों में बाकी अन्य ट्रेनों में भी यह सुविधा बहाल कर दी जाएगी.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने गाड़ियों में लिनेन की सेवा को बहाल करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं. जिसकी तैयारियां चल रही हैं.

इन ट्रेनों में मिलने लगेगा बेडरोल

तारीख       ट्रेन नंबर      ट्रेन 
21 मार्च, 2022 15159/15160   छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस
12559/12560   बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस 
24 मार्च, 2022  12555/12556 गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर एक्सप्रेस
15011/15012 लखनऊ-चण्डीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस
12529/12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस
12533/12534 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ 
28 मार्च, 2022 22536/22535 बनारस-रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस
12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस
15013/15014 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस
25013/25014 रामनगर-जैसलमेर-रामनगर एक्सप्रेस
15055/15056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस
15073/15074 टनकपुर-सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस
15075/15076 टनकपुर-शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस
1 अप्रैल, 2022
 
22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस
11513/11514 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस
15115/15116 छपरा-दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस
15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस
12537/12538 बनारस-मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस
15117/15118 बनारस-जबलपुर-बनारस एक्सप्रेस
15025/15026 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस
15057/15058 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
22539/22540 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस
15 अप्रैल, 2022  22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
12571/12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
12595/12596 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त ट्रेनों में लिनेन आपूर्ति के बहाली का कार्य किया जायेगा. इसी क्रम में शीघ्र ही पूर्वोत्तर रेलवे की शेष गाड़ियों में भी यह सुविधा बहाल कर दी जाएगी.

(उदय गुप्ता की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें