भारतीय रेलवे (Indian Railways)ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र और पानीपत में कंट्रोल ऑफिस एप्लिकेशन (COA) डेटा लॉगर इंस्टॉल किए हैं. रेलवे यात्रियों के लिए लगातार बेहतर सुवधाएं लेकर आ रहा है. रेलवे के मुताबिक सीओए की सफल तैनाती ह्यूमन एरर और मैनुअल संकलन की संभावना को कम करेगी.
कंट्रोल ऑफिस एप्लिकेशन (COA) एक रेलवे मंडल नियंत्रण कार्यालय में नियंत्रण चार्टिंग के ऑटोमेशन के लिए सॉफ्टवेयर है. सीओए का उद्देश्य एक चार्ट पर चलने वाली ट्रेनों की मैनुअल प्लॉटिंग को बदलना है. कुरुक्षेत्र और पानीपत में हाल ही में कंट्रोल ऑफिस एप्लिकेशन (COA) डेटा लॉगर के चालू होने के साथ, दिल्ली डिवीजन ने समय का पालन और ऑटोमेटिक ट्रेन मैनेजमेंट सुनिश्चित करने के मामले में एक और पहल की है.
सीओए (COA)के फायदे
सीओए (COA) की कार्यप्रणाली
अब तक पुरानी दिल्ली, गाजियाबाद, नई दिल्ली, पलवल, जाखल, मेरठ सिटी, टपरी जंक्शन, कटार सिंहवाला, रोहतक जं. तिलक ब्रिज, , चिपियाना बुज़ुर्ग, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन, कुरुक्षेत्र और पानीपत में सीओए (COA) डेटा लॉन्गर लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: