scorecardresearch

Indian Railways: विशाखापट्टनम से बनारस और दरभंगा से अजमेर के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी डिटेल

Indian Railways: लोगों की सहूलियत के लिए विशाखापट्टनम से बनारस और दरभंगा से अजमेर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलने वाली हैं. यह स्पेशल ट्रेन विशाखापट्टनम से 19 अप्रैल, 2023 से 17 मई, 2023 तक हर हफ्ते बुधवार को चलने वाली है.

Indian Railways Indian Railways
हाइलाइट्स
  • विशाखापट्टनम से बनारस के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

  • लोगों को होगी सहूलियत

गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और ऐसे में ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है. ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में रांची-बरकाकाना-गढ़वा रोड- डेहरी ऑन सोन-सासाराम-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते विशाखापट्टनम से बनारस के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 08588/08587 विशाखापट्टनम -बनारस- विशाखापट्टनम समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन विशाखापट्टनम से 19 अप्रैल, 2023 से 17 मई, 2023 तक हर हफ्ते बुधवार को चलने वाली है. इसके अलावा एक स्पेशल ट्रेन बनारस से 20 अप्रैल से 18 मई तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को चलेगी. 

इसी तरह सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते दरभंगा और अजमेर बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल दरभंगा से 19.04.2023 से 31.05.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को तथा अजमेर से 20.04.2023 से 01.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी.

यहां देखें पूरा शेड्यूल :

-गाड़ी संख्या 08588: विशाखापट्टनम-बनारस समर स्पेशल- यह ट्रेन विशाखापट्टनम से बुधवार को 12.30 बजे खुलकर गुरूवार को 2.55 बजे रांची, 5.30 बजे बरकाकाना, 7.30 बजे लातेहार, 8.30 बजे डालटनगंज, 09.25 बजे गढ़वा रोड, 11.20 बजे डेहरी ऑन सोन, 11.38 बजे सासाराम, 12.10 बजे भभुआ रोड, 13.30 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जं रूकते हुए 16.30 बजे बनारस पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 08587: बनारस-विशाखापट्टनम समर स्पेशल बनारस से गुरूवार को 18.00 बजे खुलकर 19.00 बजे पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., 20.00 बजे भभुआ रोड, 20.45 बजे सासाराम, 21.05 बजे डेहरी ऑन सोन, 23.15 बजे गढ़वा रोड एवं 23.55 बजे डालटनगंज रूकते हुए शुक्रवार को 20.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी.
 
यह स्पेशल बनारस और विशाखापट्टनम के बीच वाराणसी, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड, डालटनगंज, लातेहार, बरकाकाना, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झारसुगुड़ा, सम्बलपुर, बरगढ़ रोड, बलांगीर, टिटिलागढ़, केसिंगा, मुनिगुडा, रायगडा, पार्वतीपुरम, बोब्बिलि जं., विजयनगरम, कोतवलसा एवं सिम्हाचलम स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2AC का 1 कोच, 3AC के 3 कोच, स्लीपर के 12 और जनरल के 2 कोच होंगे.

-गाड़ी संख्या 05537: दरभंगा-अजमेर समर स्पेशल: यह ट्रेन दरभंगा से बुधवार को 13.15 बजे खुलकर 14.20 बजे सीतामढ़ी, 14.51 बजे बैरगनिया, 15.50 बजे रक्सौल, 18.00 बजे नरकटियागंज रूकते हुए गुरूवार को 22.05 बजे अजमेर पहुंचेगी.

वापसी में, गाड़ी संख्या 05538: अजमेर-दरभंगा समर स्पेशल अजमेर से गुरूवार को 23.25 बजे खुलकर शनिवार को 01.55 बजे नरकटियागंज, 02.45 बजे रक्सौल, 03.37 बजे बैरगनिया, 04.25 बजे सीतामढ़ी रूकते हुए 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

यह स्पेशल दरभंगा और अजमेर के बीच सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, अछनेरा, बांदीकुई, जयपुर एवं किशनगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में 2AC का 1 कोच, 3AC के 2 कोच, स्लीपर के 13 और जनरल के 4 कोच होंगे.   

इसके बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गर्मियों की छुट्टी के दौरान यात्रियों की भीड़ बहुत बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए और उनकी सुविधा हेतु रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय लिया है. इनमें से अब तक 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों पिलानी का फैसला लिया जा चुका है. ताकि गर्मी के दिनों में यात्रियों को परेशानी ना हो.