गर्मी की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में देश के अलग-अलग दूरदराज के हिस्सों में कामकाज करने वाले या फिर नौकरी करने वाले लोग अपने घरों को वापस लौटते हैं. ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ होती है. इसी के मद्देनजर गर्मी की छुट्टियों में भारतीय रेलवे द्वारा हर साल समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाता है. इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-बिलासपुर-रायपुर-नागपुर के रास्ते पटना और सिकंदराबाद/हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की है. यही नहीं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने जयपुर मंडल के किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर जियारत एक्सप्रेस के ठहराव का भी फैसला किया है.
यहां देखें समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट -
1. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन, दिनांक 03.04.2023 से 28.06.2023 तक सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को पटना और सिकंदराबाद के बीच गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल का कुल 26 फेरे परिचालन किया जाएगा. यह स्पेशल पटना जं. से 15.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वापसी में यह स्पेशल 13 फेरे हैदराबाद से और 13 फेरे सिकंदराबाद से चलाई जाएगी.
2. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल दिनांक 05.04.2023 से 28.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को हैदराबाद से 22.50 बजे खुलकर शुक्रवार को 11.30 बजे पटना जं.पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल दिनांक 07.04.2023 से 30.06.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सिकंदराबाद से 21.00 बजे खुलकर रविवार को 09.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी.
3. एक तरफ जहां भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समर स्पेशल ट्रेन में चला रहा है. वहीं दूसरी तरफ यात्रियों की सुविधा हेतु राजेन्द्रनगर और अजमेर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12395/96 राजेन्द्रनगर-अजमेर-राजेन्द्रनगर जियारत एक्सप्रेस का जयपुर मंडल के किशनगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर छः माह के लिए दो मिनट का ठहराव देने का फैसला किया है.
दिनांक 29.03.2023 से राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12395 राजेन्द्रनगर-अजमेर जियारत एक्सप्रेस 14.22 बजे किशनगढ़ पहुंचेगी और 14.24 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
इसी तरह दिनांक 31.03.2023 से अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12396 अजमेर-राजेन्द्रनगर जियारत एक्सप्रेस 01.10 बजे किशनगढ़ पहुंचेगी तथा 01.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.