scorecardresearch

Indian Railway: क्या छुट्टियों पर जाने के लिए ट्रेन में बुक करना चाहते हैं तत्काल टिकट, ये तरीका अपनाकर पा सकते हैं कन्फ़र्म सीट

Indian Railway Tatkal ticket: ट्रेन में तत्काल टिकट बुक करके कन्फ़र्म सीट पा लेना आसान काम नहीं होता. किसी को इमरजेंसी में कहीं जाना हो तो एजेंट से तत्काल टिकट किसी भी कीमत पर खरीदने को तैयार हो जाते हैं. लेकिन हम आपको एक बेहद ही आसान ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप खुद से तत्काल टिकट बड़े आसानी से बुक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस ट्रिक्स के बारे में.

Indian Railway Indian Railway
हाइलाइट्स
  • मास्टर फीचर लिस्ट है बड़े काम की चीज

  • ज्यादातर यात्रियों को नहीं है इसकी जानकारी

ट्रेन में रिज़र्वेशन करवाना आसान नहीं रहता खासकर गर्मियों की छुट्टी के समय या किसी त्यौहार के अवसर पर या अर्जेंट में हमें कहीं जाना हो. लंबी वेटिंग लिस्ट देखकर हम परेशान हो जाते हैं. टिकट बुक करवा भी लें तो इस बात की चिंता बनी रहती है कि हमारा टिकट कम्फर्म होगा या नहीं. अगर तत्काल से टिकट बुक करना चाहें तो जब तक हम लॉगिन करते हैं, डिटेल्स भरते हैं तबतक मालूम चलता है सारी टिकट बुक हो चुकी है. फिर हमें रेलवे पर गुस्सा आता है. अभी जैसे गर्मी की छुट्टी होने वाली है तो बहुत लोग बाहर घूमने जाने का प्लान कर रहे होंगे. बहुत लोग अपने-अपने गांव लौटने का प्लान कर रहे होंगे. ऐसे में हम आपको ट्रेन टिकट बुक करने की एक ऐसी शानदार ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल कर आप बेहद ही आसानी से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सा ट्रिक है और कैसे इस्तेमाल करना है.

मास्टर लिस्ट फीचर करेगी मदद

तत्काल टिकट ( Tatkal Ticket ) बुक करना टेढ़ी खीर है. ऐसे में मास्टर लिस्ट फीचर बेहद काम की चीज है. इस फीचर का इस्तेमाल कर आप तत्काल टिकट बुक करते समय काफी समय बचा सकते हैं. बता दें कि तत्काल टिकट बुक करने में सारा खेल टाइम का ही है. क्योंकि एक साथ हजारों लोग टिकट बुक कर रहे होते हैं. ऐसे में एक-एक सेकेंड कीमती हो जाता है. तो चलिए समझते हैं इस मास्टर लिस्ट फीचर को. यह आईआरसीटीसी (IRCTC) का ही एक फीचर है, जिसके जरिए आप तत्काल टिकट बुक करने का जो समय निर्धारित होता है उससे पहले ही नाम पता भर कर रख सकते हैं.और जैसे ही तत्काल टिकट बुक करने का समय स्टार्ट हो आप तुरंत बुक कर सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आपने अपनी सारी जानकारी पहले से भर कर मास्टर लिस्ट में रख लिया था. आपको इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि तत्काल टिकट बुक करने का समय क्या है. तो आपको बता दें कि अगर आप स्लीपर क्लास (Sleeper Class) में तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं तो सुबह 11 बजे से कर सकते हैं और अगर आप एसी क्लास (AC Class) में करना चाहते हैं तो सुबह 9.30 से बुक कर सकते हैं.

आप ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

इसके लिए आप सबसे पहले IRCTC के ऑफिशियल वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं. वहां आपको My Account नाम का सेक्शन दिखेगा. My Account पर क्लिक करें. अब आपको My Profile दिखेगा तो My profile पर क्लिक करें. क्लिक करते ही यहां आपको Add/ Modify Master list दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना है. इसपर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने रिजर्वेशन फॉर्म खुल जाएगा. रिजर्वेशन फॉर्म में आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी है. जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ फिर आप पुरुष हैं या महिला. उसके बाद आपको सीट के बारे में भरना है कि आप किस सीट की बुकिंग चाहते हैं. जिसे लोअर बर्थ, मीडिल बर्थ, अपर बर्थ, साइड लोअर या साइड अपर. यह सब जानकारी भरने के बाद अब आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. सबमिट पर क्लिक करने के बाद अब आपकी मास्टर लिस्ट तैयार है. अब आपको बस ये करना है कि जब आप तत्काल टिकट बुक करने में समय IRCTC पर लॉगइन करें तो सबसे पहले My Saved Passengers List पर क्लिक करें और फिर तुरंत अपना टिकट बुक करें.

ये भी पढ़ें