
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए, भारतीय रेलवे लोकप्रिय क्षेत्रों को स्टेशन के नाम से जोड़ने के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहा है. इस पहल के तहत 175 लोकप्रिय क्षेत्रों को पहले ही 725 स्टेशनों से जोड़ा जा चुका है. यात्रियों को यह सुविधा आज (21 जुलाई) से उपलब्ध हो रही है. इन बदलावों को ई-टिकट बुकिंग वेबसाइट के ट्रैवल प्लानर स्टेशन सर्च में शामिल किया गया है. यह फंक्शन जर्नी प्लानर और टिकट की इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन स्लिप पर डिस्पले होगा.
Indian Railways adopts innovative approach of linking Popular Area with Station Name for Passenger Convenience
— PIB India (@PIB_India) July 20, 2023
The new approach would yield better planning of journey and personalized passenger experience in ticket booking on website and Mobile app
Read here:… pic.twitter.com/kCNJXUkeS0
पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
इस नई पहल का उद्देश्य यात्रा की प्लानिंग को बेहतर बनाना और वेबसाइटों और मोबाइल ऐप्स पर टिकट बुकिंग में एक व्यक्तिगत अनुभव देने का है. भारतीय रेलवे का भी मानना है कि इस पहल से स्टेशन की खोज आसान होकर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकेगी. इस पहल में सैटेलाइट शहरों को रेलवे स्टेशनों से जोड़ना भी शामिल है. उदाहरण के लिए, नोएडा नई दिल्ली से जुड़ जाएगा.
कभी-कभी, स्थानीय और लोकप्रिय नाम रेलवे स्टेशन के नामों से भिन्न होते हैं. इससे ट्रैवल प्लान करते समय परेशानी होती है. लोकप्रिय नामों को स्टेशन के नामों से जोड़ने से इस तरह की परेशानी खत्म हो जाएगी.
यात्रियों को मिलेंगे ये फायदे