scorecardresearch

Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों में करें नेपाल की हसीन वादियों की सैर, IRCTC लेकर आया है गजब पैकेज, जानें बुकिंग और किराया

IRCTC TOUR PACKAGE: ये ट्रिप 6 दिन और 5 रातों को होने वाला है. इस यात्रा में यात्रियों को फ्लाइट से लखनऊ से काठमांडू (वाया दिल्ली) एवं लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है.

Tour to Nepal Tour to Nepal
हाइलाइट्स
  • 6 दिन 5 रातों का होगा टूर

  • कई सारी जगहों पर घूम सकेंगे

आईआरसीटीसी एक तरफ जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पर्यटक और धार्मिक स्थलों के टूर पैकेज का संचालन करता रहता है. वहीं दूसरी तरफ विदेश की हवाई यात्राएं भी संचालित करता रहता है. इसी क्रम में गर्मी की छुट्टियों में आईआरसीटीसी लखनऊ से नेपाल के लिए हवाई टूर पैकेज लॉन्च करने जा रहा है. 6 दिन और 5 रातों की इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को नेपाल के अलग-अलग पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

6 दिन 5 रातों का होगा टूर

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा नेपाल के लिए हवाई टूर पैकेज 23 जून, 2023 से 28 जून, 2023 तक होगा. ये ट्रिप 6 दिन और 5 रातों को होने वाला है. इस यात्रा में यात्रियों को फ्लाइट से लखनऊ से काठमांडू (वाया दिल्ली) एवं लखनऊ वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है.

इन जगहों पर घूम सकेंगे 

इस पैकेज के तहत काठमांडू में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनोकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कराए जाएंगे. इसके साथ ही हिमालय की पहाड़ियों में सूर्याेदय दर्शन विशेष आकर्षण होगा.

पर्यटकों को दी जाएंगी ये सुविधाएं

इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. आईआरसीटीसी के अनुसार इस पैकेज में सीमित स्थान ही उपलब्ध है एवं बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार के पर की जाएगी.

कितना होगा किराया?

टूर पैकेज के लिए तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 39900/- प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है. वहीं दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज के लिए 39900 रु प्रति व्यक्ति देने होंगे. जबकि एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू.48300/- प्रति व्यक्ति है. बच्चे के लिए 29500 रु चार्ज रखा गया है (बेड़ सहित) और 26900 रु बिना बेड के होंगे. 

ऐसे करें बुकिंग
 
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट irctctourism.com आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. उन्होंने आगे बताया कि अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए नीचे दिए गे मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है: