scorecardresearch

Indian Railways: बेहतर टॉयलेट्स से लेकर हाइजीन तक, यात्रियों के लिए इन सुविधाओं पर काम कर रहा है रेलवे

भारतीय रेलवे की पूरी कोशिश है कि ट्रेनों में यत्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधाएं दी जाएं और इसके लिए रेलवे लगातार काम कर रहा है.

Indian Railways Indian Railways
हाइलाइट्स
  • शौचालयों के खिलाफ मिल रही शिकायतें

  • चल रहा है नई सर्विसेज पर काम

यात्रियों को जल्द ही ट्रेनों में सफर के दौरान बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. भारतीय रेलवे ने कहा कि वह ट्रेनों में मौजूदा शौचालयों को नए डिजाइन और बेहतर सुविधाओं के साथ अपग्रेड करके बदलेगा. इस संबंध में रेलवे ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर रांची राजधानी एक्सप्रेस में चार नए डिजाइन के बायो-टॉयलेट के साथ एक एसी कोच लगाया है. रेलवे ने कहा कि वह फीडबैक मिलने के बाद सभी ट्रेनों में सुविधाएं शुरू करेगा.

दिलचस्प बात यह है कि ये अपग्रेडेड शौचालय ऑटोमेटिक हाइजीन और ऑडर कंट्रोल सिस्टम से लैस होंगे. पानी के नल और साबुन डिस्पेंसर भी टच-फ्री और सेंसर-आधारित होंगे. रेलवे अधिकारियों ने इकोनॉमिक टाइम्स को विवरण देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान रखा गया है कि इन्हें चोरी न किया जा सके.

शौचालयों के खिलाफ मिली शिकायतें 
ट्रेन यात्रा के दौरान बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए वॉशरूम के अलावा दरवाजे और गैंगवे को भी फिर से तैयार किया गया है. रेलवे का यह कदम ऐसे समय आया है जब राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर को शौचालयों के खिलाफ अधिकतम शिकायतें मिलती हैं और ये मुख्य रूप से स्वच्छता, खराब गंध और खराबी के लिए हैं. अधिकारी ने कहा, "इन सभी समस्याओं को नए डिजाइन सिस्टम में संबोधित किया गया है."

इससे पहले, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शौचालयों के नए उन्नत संस्करण का निरीक्षण करने के लिए जनवरी में नई दिल्ली स्टेशन का दौरा किया था और उन्होंने अधिकारियों को सभी कोचों में मौजूदा शौचालयों को आधुनिक शौचालयों से बदलने का निर्देश दिया था.