हम सभी ने ATM से पैसे निकलते तो देखे हैं, लेकिन अब ATM सोना भी निकलेगा. ये बात सुनने में अजीब लग सकती है. लेकिन अब ऐसी सुविधा की शुरूआत हो चुकी है. जिसके जरिए कोई भी ATM से नकदी की तरह गोल्ड भी निकाल सकता है. हैदराबाद में पहला रियल टाइम गोल्ड ATM लगाया गया है. इस रियल टाइम गोल्ड ATM से सोने के क्वाइन निकाले जा सकते हैं.
बताया गया कि लोग इस ATM से 0.5 ग्राम से 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के खरीद सकते हैं. ये Gold ATM दूसरे आम ATM की तरह ही काम करता है. जिसके लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत होती है. खरीदार को सोना खरीदने के लिए सबसे पहले इसमें दिए गए ऑप्शन को चुनना होगा. फिर उसे कीमत का चयन करना होगा, जिसके बाद वो अपने बजट के हिसाब से सोना खरीद सकता है.
सीधे मशीन से सोना
इस मशीन से प्वाइंट पांच ग्राम से 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के निकलते हैं. इसमें आठ तरह के सोने के सिक्के हैं. लोग गहनों की दुकान में जाने के बजाय यहां से सोना खरीद सकते हैं. इस ATM में पांच किलो तक का सोना स्टोर करने की कैपिसिटी है. ऐसे में इसकी सुरक्षा भी जरूरी है. बताया गया कि सोना उगलने वाले इस ATM में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम हैं. CCTV कैमरों के अलावा अलार्म सिस्टम भी लगाया गया है, जो ATM के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ होने पर बजने लगेगा.
पैसे कट गए तो क्या होगा?
इस बात से लोगों के मन में अब भी एक सवाल बना हुआ है कि अगर ATM से सोना निकालते वक़्त पैसे कट जाएं और गोल्ड क्वॉइन ना निकले तो क्या होगा? ऐसे में इस गोल्ड ATM को लगाने वाली कंपनी ने बताया कि, ऐसा होने पर 24 घंटे में ग्राहक के खाते में पैसे वापस आ जाएंगे. अपनी इन्ही खूबियों की वजह से ये गोल्ड ATM वहां के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हैदराबाद के बाद अब कंपनी की योजना देश के अलग-अलग हिस्सों में भी इसी तरह के गोल्ड ATM खोलने की है.