भारत में इंडिगो एयरलाइन GAGAN का इस्तेमाल करने वाली पहली एय़रलाइन बन गई है. GAGAN एक स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम है जिसका उपयोग विमान लैंडिंग के समय किया जाता है. GAGAN का इस्तेमाल करने वाली इंडिगो सिर्फ भारत ही नहीं पूरे एशिया में पहली एयरलाइन है. इंडिगो ने गुरुवार को एक बयान जानकारी करते हुए कहा कि ATR-72 विमान द्वारा संचालित उड़ान को 28 अप्रैल की सुबह राजस्थान के किशनगढ़ हवाई अड्डे पर स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए उतारा गया. खासकर ऐसे छोटे हवाई अड्डों पर GAGAN उपयोगी साबित होगा जहां उपकरण लैंडिंग प्रणाली नहीं है.
SBAS प्रणाली उपयोग करने वाला दुनिया का तीसरा देश बना भारत
इंडिगो ने जारी बयान में कहा कि गगन से काफी फायदा मिलेगा. बता दें कि गगन Space Based Augmentation System है. यह उड़ान में देरी को कम करेगा. इससे ज़्यादा सुरक्षा और ईंधन बचाने की भी सुविधा मिलेगी इंडिगो ने कहा कि इससे भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र का आधुनिकीकरण होगा. बता दें कि भारत SBAS प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया है. इससे पहले सिर्फ जापान और अमेरिका के पास ही यह प्रणाली थी.
GAGAN को AAI और ISRO ने किया है विकसित
इंडिगो के डायरेक्टर और सीईओ रणजॉय दत्त ने MoCA, DGCA, ISRO और AAI को बधाई देते हुए कहा कि यह भारतीय नागरिक उड्डयन के लिए एक बड़ी छलांग है जो गेमचेंजर साबित होगा. उन्होंने कहा कि यह आत्मानिर्भर भारत की दिशा में एक दृढ़ कदम है. बता दें कि GAGAN स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम है जिसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने मिलकर बनाया है.