scorecardresearch

PNG-CNG Price Hike: दिल्ली वालों पर महंगाई की मार, पीएनजी और सीएनजी के दाम बढ़े

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा करने के बाद सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाकर दोहरा झटका दिया है. इंदप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की कीमतों में 4.25 रुपये की वृद्धि करने के बाद आज सुबह सीएनजी के रेट भी 2.5 रुपये बढ़ा दिए हैं. पीएनजी गैस का इस्तेमाल घरों और इंडस्ट्री एरिया में होता है. इस तरह दाम बढ़ने से आम इंसानों की रसोई में इसका असर देखने को मिलेगा.

CNG-PNG price hike CNG-PNG price hike
हाइलाइट्स
  • मुंबई में दिल्ली से सस्ती पीएनजी

  • 17 लाख परिवारों पर होगा असर

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा करने के बाद सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ाकर दोहरा झटका दिया है. इंदप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की कीमतों में 4.25 रुपये की वृद्धि करने के बाद आज सुबह सीएनजी के रेट भी 2.5 रुपये बढ़ा दिए हैं. पीएनजी गैस का इस्तेमाल घरों और इंडस्ट्री एरिया में होता है. इस तरह दाम बढ़ने से आम इंसानों की रसोई में इसका असर देखने को मिलेगा. बढ़ी हुई कीमतों के बाद सीएनजी की कीमत 71.61 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 45.86 रुपये प्रति एससीएम हो गई है. सीएनजी की कीमत में इस महीने चौथी बार बढ़ोतरी की गई है.

17 लाख परिवारों पर होगा असर
इससे पहले 24 मार्च को कंपनी ने पीएनजी की कीमतों में 1 रुपये की बढ़ोतरी की थी जबकि इसके बाद 1 अप्रैल को फिर से कीमतों में 5.85 पर एससीएम की बढ़त देखी गई. बढ़ी हुई कीमतों का असर दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर- नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के 17 लाख परिवारों पर पड़ेगा जो इस समय पीएनजी का इस्तेमाल करते हैं. 14 दिन से भी कम समय में आईजीएल ने पीएनजी की कीमतों में 9.10 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की है, जबकि तीन सप्ताह में तीन बार कीमतों में 10.10 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई. 

दिल्ली में नई कीमतें 
नई दरें लागू होने के बाद आज से दिल्लीवासियों को पीएनजी के एक एससीएम के लिए 45.86 रुपये चुकाने होंगे. हालांकि, आसपास के अन्य शहरों में यह 10 पैसे महंगा होगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा के गाजियाबाद में पीएनजी का रेट 45.96 रुपये पहुंच गया है. दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के मुकाबले गुरुग्राम में अभी भी पीएनजी सस्ता है. गुरुग्राम में नया रेट 44.06 रुपये हो गया है.

मुंबई में दिल्ली से सस्ती पीएनजी
मुंबई में भी बुधवार को पीएनजी के दाम में 4.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई.नए दाम बढ़कर 45.50 रुपये प्रति एससीएम हो गए हैं. मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड ने एक हफ्ते में दूसरी बार कीमतों में इजाफा किया है. कंपनी ने 5 अप्रैल को पीएनजी की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इस तरह मुंबई में आठ दिनों के भीतर पीएनजी 9.50 रुपये प्रति एससीएम महंगा हो गया है.