scorecardresearch

Indian Railways: रेलवे की पहल! सावन मेला के समय सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेंगे ये ट्रेनें, बैजनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुरू होगी सुविधा

Indian Railways: यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने सुल्तानगंज स्टेशन पर ऐसे कई ट्रेनों के ठहराव दिए जाने का फैसला किया है, जो सामान्य दिनों में स्टेशन पर नहीं रुकती हैं.

Indian Railways Indian Railways

सावन के पवित्र महीने में भारी तादाद में भोलेनाथ के भक्त जलाभिषेक करने के लिए देवघर स्थित बैजनाथ धाम जाते हैं. ऐसे में तमाम श्रद्धालु ऐसे भी होते हैं जो ट्रेनों के माध्यम से सुल्तानगंज तक पहुंचते हैं. ऐसे यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने सुल्तानगंज स्टेशन पर ऐसे कई ट्रेनों के ठहराव दिए जाने का फैसला किया है, जो सामान्य दिनों में स्टेशन पर नहीं रुकती हैं. हम आपको उन सभी ट्रेनों की सूची दे रहे हैं जिनका ठहराव सावन मेला के मौके पर सुल्तानगंज स्टेशन पर दिया जा रहा है. इसके साथ ही जसीडीह स्टेशन पर भी कई ट्रेनों के स्टॉपेज के टाइम में बढ़ोतरी की गई है. इसकी वजह से श्रद्धालुओं को ट्रेन में चढ़ने और उतरने में आसानी रहेगी.

इन ट्रेनों का होगा सुल्तानगंज में स्टॉपेज 

ट्रेन नंबर

ट्रेन का नाम पहुंचने का समय चलने का समय

12253

यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक)  सुबह 08.25 बजे सुबह 08.27 बजे 

12254

भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 14.15 बजे 14.17 बजे

13423

भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 13.43 बजे 13.45 बजे

13424

अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 14.08 बजे 14.10 बजे

13429

मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 13.16 बजे  13.18 बजे

13430

आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 18.11 बजे 18.13 बजे प्रस्थान करेगी

15619

गया-कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 17.53 बजे 17.55 बजे

15620

कामाख्या-गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 00.18 बजे 00.20 बजे

15626

अगरतला-देवघर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 01.56 बजे 01.58 बजे
15625

देवघर-अगरतला एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

23.03 बजे 23.05 बजे

इन ट्रेनों का जसीडीह स्टेशन पर ठहराव समय 

मेला के दौरान गाड़ी संख्या 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दूरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रूकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन पांच मिनट के लिए रूकेगी.

रूट भी बढ़ाया गया 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ विरेंद्र कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुल्तानगंज स्टेशन पर कई ट्रेनों का ठहराव किया जा रहा है. इसके साथ ही जब तक मेला चलेगा इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गाड़ी सं. 03480 किउल-जमालपुर डेमू स्पेशल का रूट भी सुल्तानगंज तक बढ़ाया जा रहा है.