Interim Budget 2024: 17वीं लोकसभा का आखिरी बजट सत्र चल रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश कर दिया है. यह निर्मला सीतारमण का छठा बजट है. सामान्य बजट के लिए पर्याप्त समय नहीं होने या चुनाव जल्द होने की वजह से सरकार अंतरिम बजट पेश करती है. बजट से एक दिन पहले सरकार ने 'द इंडियन इकोनॉमी: एक रिव्यू' नाम से एक आर्थिक रिपोर्ट जारी की. जिसमें आने वाले सालों के लिए देश की इकॉनमी के आउटलुक का जिक्र है. इसमें कहा गया है कि अगले 3 साल में भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बन जाएगा. जबकि साल 2030 तक यह 7 ट्रिलियन तक पहुंचने का अनुमान है. नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का यह दूसरा अंतरिम बजट है. इस अंतरिम बजट में सरकार ने महिलाओं, किसानों, युवाओं पर फोकस किया है. मिडिल क्लास के लिए भी बजट में राहत की खबर आई है. बजट की हर एक अपडेट्स gnttv.com पर भी देख सकते हैं. बजट के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें....
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाई गई है, जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी. तीन नए रेलवे इकोनॉमिक कॉरिडोर की शुरूआत होने से देश का आर्थिक विकास और तीव्र गति से हो सकेगा.
The #ViksitBharatBudget benefits every section of the society and lays the foundation for a developed India. https://t.co/RgGTulmTac
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2024
The Union Budget draws the roadmap to achieve PM Shri @narendramodi Ji's vision of a Developed Bharat by 2047.
— Amit Shah (@AmitShah) February 1, 2024
The budget speech sheds light on the milestones achieved by the Modi govt in the last 10 years on its journey to make Bharat the foremost nation in every sector during…
संसद में पेश अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- "कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है. भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है."
अंतरिम बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की
#WATCH दिल्ली: देश का अंतरिम बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। pic.twitter.com/f5HKEqKLRs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
स्टार्ट अप के लिए टैक्स छूट एक साल के लिए बढ़ाई गई
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए अपने बजट भाषण में कहा- हरित विकास को बढ़ावा देने के लिए जैव-विनिर्माण और बायो-फाउंड्री की नई योजना की शुरूआत होगी.'
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए अपने बजट भाषण में कहा- 'परिवहन के लिए CNG और घरेलू उपयोग के लिए PNG में कम्प्रेस्ड बायोगैस के मिश्रण को अनिवार्य किया जाएगा.'
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए अपने बजट भाषण में कहा कि वंदे भारत और नमो भारत ट्रेनों का दायरा बढ़ाया जाएगा. 40,000 साधारण रेल बोगियों को 'वंदे भारत' के स्टैन्डर्ड में बदला जाएगा.
शासन, विकास और प्रदर्शन का अनुकरणीय ट्रैक रिकॉर्ड
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2024
उच्च विकास दर के साथ ही सरकार का ध्यान अधिक व्यापक सकल घरेलू उत्पाद यानी शासन, विकास और प्रदर्शन पर समान रूप से केंद्रित है
-वित्त मंत्री @nsitharaman #Budget2024 #ViksitBharatBudget pic.twitter.com/09uwFPcRSX
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए अपने बजट भाषण में कहा- "पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. 2014 में देश भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था, सरकार ने उन चुनौतियों पर काबू पाया और संरचनात्मक सुधार किए, जन हितैषी सुधार किए गए."