scorecardresearch

Budget 2024 Live : संसद में पेश हुआ अंतरिम बजट, इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं

gnttv.com | नई दिल्ली | 01 फरवरी 2024, 7:16 PM IST

Interim Budget 2024 Live Updates: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है. यह अंतरिम बजट है, क्यूंकि इसी साल देश में आम चुनाव होने हैं.

Budget 2024 Budget 2024

Interim Budget 2024: 17वीं लोकसभा का आखिरी बजट सत्र चल रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अंतरिम बजट पेश कर दिया है. यह निर्मला सीतारमण का छठा बजट है. सामान्य बजट के लिए पर्याप्त समय नहीं होने या चुनाव जल्द होने की वजह से सरकार अंतरिम बजट पेश करती है. बजट से एक दिन पहले सरकार ने 'द इंडियन इकोनॉमी: एक रिव्यू' नाम से एक आर्थिक रिपोर्ट जारी की. जिसमें आने वाले सालों के लिए देश की इकॉनमी के आउटलुक का जिक्र है. इसमें कहा गया है कि अगले 3 साल में भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बन जाएगा. जबकि साल 2030 तक यह 7 ट्रिलियन तक पहुंचने का अनुमान है. नरेंद्र मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल का यह दूसरा अंतरिम बजट है. इस अंतरिम बजट में सरकार ने महिलाओं, किसानों, युवाओं पर फोकस किया है. मिडिल क्लास के लिए भी बजट में राहत की खबर आई है. बजट की हर एक अपडेट्स gnttv.com पर भी देख सकते हैं. बजट के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें....

7:16 PM (7 महीने पहले)

अंतरिम बजट सकारात्मक और स्वागत योग्य है: नीतीश कुमार

Posted by :- Ranjit Singh

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाई गई है, जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी. तीन नए रेलवे इकोनॉमिक कॉरिडोर की शुरूआत होने से देश का आर्थिक विकास और तीव्र गति से हो सकेगा.

2:19 PM (7 महीने पहले)

विकसित भारत बजट से समाज के हर वर्ग को फायदा होगा: पीएम नरेंद्र मोदी

Posted by :- Ranjit Singh
2:17 PM (7 महीने पहले)

यह बजट भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का रोडमैप है: अमित शाह

Posted by :- Ranjit Singh
12:53 PM (7 महीने पहले)

ये भाजपा का ‘विदाई बजट’ है: अखिलेश यादव

Posted by :- Ranjit Singh

संसद में पेश अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा- "कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है. भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है."

Advertisement
12:50 PM (7 महीने पहले)

अंतरिम बजट बहुत ही उत्साहवर्धक है: राजनाथ सिंह

Posted by :- Ranjit Singh
12:43 PM (7 महीने पहले)

अंतरिम बजट पेश करने के बाद ओम बिरला से मिलीं निर्मला सीतारमण

Posted by :- Ranjit Singh

अंतरिम बजट पेश होने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की 

12:01 PM (7 महीने पहले)

वित्त मंत्री का बजट भाषण संपन्न, लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

Posted by :- Ranjit Singh
11:57 AM (7 महीने पहले)

इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Posted by :- Ranjit Singh

स्टार्ट अप के लिए टैक्स छूट एक साल के लिए बढ़ाई गई

11:52 AM (7 महीने पहले)

बायोमास संग्रहण मशीनरी की खरीद के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी: केंद्रीय वित्त मंत्री

Posted by :- Ranjit Singh

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए अपने बजट भाषण में कहा- हरित विकास को बढ़ावा देने के लिए जैव-विनिर्माण और बायो-फाउंड्री की नई योजना की शुरूआत होगी.'

Advertisement
11:49 AM (7 महीने पहले)

हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी होकर 149 हुई, 1000 से अधिक विमानों के ऑर्डर दिए गए: निर्मला सीतारमण

Posted by :- Ranjit Singh
11:45 AM (7 महीने पहले)

ई-बस के इस्तेमाल को पेमेंट सिक्योरिटी मेकेनिज्म के जरिए बढ़ावा दिया जाएगा: निर्मला सीतारमण

Posted by :- Ranjit Singh

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए अपने बजट भाषण में कहा- 'परिवहन के लिए CNG और घरेलू उपयोग के लिए PNG में कम्प्रेस्ड बायोगैस के मिश्रण को अनिवार्य किया जाएगा.'

11:41 AM (7 महीने पहले)

युवाओं के लिए एक लाख करोड़ का फंड मुहैया कराएंगे: केंद्रीय वित्त मंत्री

Posted by :- Ranjit Singh
11:39 AM (7 महीने पहले)

देश में 3 बड़े रेलवे कॉरीडोर बनाए जाएंगे: निर्मला सीतारमण

Posted by :- Ranjit Singh

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए अपने बजट भाषण में कहा कि वंदे भारत और नमो भारत ट्रेनों का दायरा बढ़ाया जाएगा. 40,000 साधारण रेल बोगियों को 'वंदे भारत' के स्टैन्डर्ड में बदला जाएगा.

11:37 AM (7 महीने पहले)

1 करोड़ सोलर पैनल यूजर्स को निशुल्क बिजली मिलेगी: निर्मला सीतारमण

Posted by :- Ranjit Singh
Advertisement
11:36 AM (7 महीने पहले)

सर्वाइकल कैंसर के लिए टीका अभियान चलाया जाएगा, 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त टीका मिलेगा: वित्त मंत्री

Posted by :- Ranjit Singh
11:34 AM (7 महीने पहले)

लखपति दीदी योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 2 करोड़ से 3 करोड़ करने का लक्ष्य: वित्त मंत्री

Posted by :- Ranjit Singh
11:32 AM (7 महीने पहले)

सभी आशा वर्करों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा: निर्मला सीतारमण

Posted by :- Ranjit Singh
11:31 AM (7 महीने पहले)

मिडल क्लास के लिए नई आवासीय योजना शुरू की जाएगी: निर्मला सीतारमण

Posted by :- Ranjit Singh
11:25 AM (7 महीने पहले)

3 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य पूरा, दो करोड़ और घर बनाए जाएंगे: निर्मला सीतारमण

Posted by :- Ranjit Singh
Advertisement
11:22 AM (7 महीने पहले)

बीते 10 सालों में देश की अर्थव्यवस्था में बड़े और सकारात्मक बदलाव आए हैं : वित्त मंत्री

Posted by :- Ranjit Singh

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए अपने बजट भाषण में कहा- "पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. 2014 में देश भारी चुनौतियों का सामना कर रहा था, सरकार ने उन चुनौतियों पर काबू पाया और संरचनात्मक सुधार किए, जन हितैषी सुधार किए गए."