scorecardresearch

International Kite Festival: गुजरात में पतंग महोत्सव का आगाज, राम मंदिर की थीम पर बनी पतंग आकर्षण का केंद्र, इतने देशों के पतंगबाज लेंगे हिस्सा 

गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस बार 14 राज्यों के 65 पतंगबाज हिस्सा ले रहे हैं. कई लोग भगवान राम की छवि वाली पंतगों से पतंगबाजी का करतब दिखाएंगे.

International Kite Festival International Kite Festival
हाइलाइट्स
  • 14 जनवरी तक चलेगा अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव

  • पतंग महोत्सव के दौरान शाम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

गुजरात में रविवार से अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. अहमदाबाद में साबरमती नदी के किनारे स्थित रिवरफ्रंट पर आयोजित पतंग महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर सीएम भूपेन्द्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत मौजूद रहे. 14 जनवरी तक चलने वाला ये अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव अहमदाबाद के अलावा गुजरात के अन्य शहरों में भी आयोजित हो रहा है. जहा बड़ी संख्या में पतंगबाज अलग-अलग थीम पर बनी पतंग उड़ाते हुए नजर आएंगे.

राम मंदिर की थीम पर इतने घंटे में बनाई पतंग
गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में इस बार भगवान श्री राम की मौजूदगी देखी जा रही है. अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर की थीम पर बनी विशेष पतंग आकर्षण का केंद्र बनी है. जिसमें मंदिर के साथ भगवान राम की सुंदर छबी बनी हुई है. 22 जनवरी को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होना है. ऐसे में सूरत के रहने वाले नीतेश लकुम ने ये पतंग बनाई है. नीतेश ने कहा, छह महीने की मेहनत से थीम बेस्ड पतंग बनती है लेकिन राम मंदिर की थीम पर बनी ये पतंग 11 लोगों ने मिलकर महज चार घंटे में बनाई है. 

कई देशों में दिखा चुके हैं अपना करतब
रात्रि के समय में रेडियम वाली श्री राम की थीम पर विशेष पतंग बनाई है. पतंग उड़ाने के शौकीन नीतेश इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियर हैं और गैस फील्ड में काम करते हैं. वो कहते हैं कि मौका राम मंदिर था, तो वही थीम पसंद की. नीतेश अब तक 3960 पतंग बना चुका हैं, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए की होती है. साथ ही वो जर्मनी, मलेशिया, इंडोनेशिया, जापान, हांगकांग, दुबई जैसे देश में जाकर पतंग महोत्सव में अपना करतब दिखा चुके है.

इन राज्यों के पतंगबाज ले रहे हिस्सा
अहमदाबाद के इस अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में अहमदाबाद और गुजरात के अलावा देश और विदेश के पतंगबाज भी हिस्सा लेते हैं. इस बार 14 राज्यों के 65 भारतीय पतंगबाजों के अलावा विश्व के 50 से अधिक देश के 125 से ज्यादा एक्सपर्ट्स पतंग महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम के पतंगबाज शामिल हैं.

यूके, ऑस्ट्रेलिया से लेकर जर्मनी तक से लोग आए पतंग उड़ाने
विदेशी पतंगबाजों में ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, बेलारूस, बेल्जियम, बुल्गारिया, इंडोनेशिया, इराक, इजराइल, जॉर्डन, लेबनान, लिथुआनिया, श्रीलंका, स्विट्जरलैंड, यूके, ट्यूनीशिया, वियतनाम, जिम्बाब्वे, क्रोएशिया, ओमान, सऊदी अरब, इटली, मिस्र, मलेशिया, माल्टा, मॉरीशस, मैक्सिको, मोरक्को, कंबोडिया, कैमरून, कनाडा, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ्रांस, बोनेयर, सिंट यूस्टैटियस और सबा (फ्रांस), जॉर्जिया, जर्मनी, ग्रीस, नेपाल, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, फिलिस्तीन, फिलीपींस, पोलैंड, पुर्तगाल, रूस, सिंगापुर, स्लोवेनिया, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, अल्जीरिया, अर्जेंटीना शामिल हैं. 

इन शहरों में पतंग महोत्सव का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन अहमदाबाद के अलावा गुजरात के 22 शहरों में भी हो रहा है, जिसमें 650 जीतने पतंगबाज शामिल हैं. सूरत, कलोल, मेंदारा, मांडवी, मुंद्रा, साबरकांठा, सुरेंद्रनगर, थानगढ़, भरूच, गांधीनगर, राजकोट, नवसारी, पाटन, राणपुर, सावरकुंडला, अमरेली, आनंद, भावनगर, भुज, दाहोद, जामनगर में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.

(अतुल तिवारी की रिपोर्ट)