scorecardresearch

73वें गणतंत्र दिवस पर लगाई 73 किमी की दौड़, ये IPS ऑफिसर पहले भी कर चुके हैं ऐसा कारनामा

बालाजी और 9 धावकों ने गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचने तक 8 घंटे और तीस मिनट में दौड़ पूरी की. पिछले साल भी डीसीपी बालाजी ने अमरावती जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहते हुए 72वें गणतंत्र दिवस के लिए 72 किलोमीटर गो ग्रीन मैराथन दौड़ पूरी की थी. 

73वें गणतंत्र दिवस पर 73 किमी की दौड़ 73वें गणतंत्र दिवस पर 73 किमी की दौड़
हाइलाइट्स
  • आईपीएस अधिकारी ने मुंबई में तीन धावकों के साथ 73 किलोमीटर की दौड़ पूरी की.  

  • 72वें गणतंत्र दिवस पर भी 72 किलोमीटर गो ग्रीन मैराथन पूरी की थी. 

देश 73वां गणतंत्र दिवस मनाने को तैयार है. 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. वहीं 73वें  गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मुंबई के एक आईपीएस अधिकारी ने पूरे मुंबई शहर में तीन धावकों के साथ 73 किलोमीटर की दौड़ पूरी की.  

2013 बैच के आईपीएस अधिकारी डीसीपी हरि बालाजी मुंबई पुलिस कमिश्नरेट के जोन 1 के पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात हैं. बालाजी ने रविवार रात 12 बजे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एमआईजी क्लब से नौ धावकों के साथ दौड़ शुरू की. सभी धावक मुलुंड की ओर दौड़े और फिर वापस बीकेसी आए, जिसके बाद नरीमन पॉइंट की ओर बढ़े और  गेटवे ऑफ इंडिया पर तिरंगे के साथ दौड़ खत्म  की. बालाजी और 9 धावकों ने गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचने तक 8 घंटे और तीस मिनट में दौड़ पूरी की.  

73वें गणतंत्र दिवस पर 73 किमी की दौड़
73वें गणतंत्र दिवस पर 73 किमी की दौड़

9 धावकों में से 3 ने दौड़ पूरी की

इस दौड़ में हरि बालाजी और 9 धावकों ने शहर के पश्चिमी उपनगर, पूर्वी उपनगर और फिर पश्चिमी उपनगरों तक वापस आकर दक्षिण मुंबई तक रेस लगाई. 9 धावकों में से 6 ने पचपन किलोमीटर के बाद हार मान ली जबकि तीन ने दौड़ पूरी की. 70 धावकों का एक समूह भी 21 किलोमीटर के अंतिम लैप में शामिल हुआ. ये दौड़ रविवार सुबह 8:30 बजे गेटवे ऑफ इंडिया पर खत्म हुई. पिछले साल भी डीसीपी बालाजी ने महाराष्ट्र के अमरावती जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहते हुए 72वें गणतंत्र दिवस के लिए 72 किलोमीटर गो ग्रीन मैराथन रेस पूरी की थी. 

(दिव्येश सिंह की रिपोर्ट)