scorecardresearch

IRCTC: 5 अप्रैल को लखनऊ से रवाना होगी गुरुकृपा यात्रा स्पेशल ट्रेन, जानिए खासियत, स्टॉपेज और सब कुछ

आईआरसीटीसी सिख धर्म के धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए भारत गौरव ट्रेन द्वारा गुरु कृपा यात्रा का संचालन करने जा रहा है. यह यात्रा 5 अप्रैल को लखनऊ से शुरू हो रही है.

IRCTC IRCTC

IRCTC एक तरफ जहां देश विदेश में स्थित पर्यटक स्थलों के भ्रमण के लिए टूर पैकेज का संचालित करता रहता है. वहीं दूसरी तरफ देश के धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए भी स्पेशल टूर पैकेज का संचालन करता है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी सिख धर्म के धार्मिक स्थलों के भ्रमण के लिए भारत गौरव ट्रेन द्वारा गुरु कृपा यात्रा का संचालन करने जा रहा है. यह यात्रा 5 अप्रैल को लखनऊ से शुरू हो रही है.

इन स्थानों का कराया जाएगा भ्रमण:
सिख धर्म के श्रद्धालुओं एवं अन्य पर्यटकों के लिए आनंदपुर साहिब स्थित श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा एवं विरासत-ए-खालसा, और श्री कीरतपुर साहिब गुरुद्वारा, सरहिन्द मे श्री फतेहगढ़ साहिब, बठिण्डा मे श्री दमदमा साहिब, अमृतसर मे श्री अकाल तख्त एवं स्वर्ण मन्दिर, नांदेड़ मे तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर मे  गुरुद्वारा श्री गुरुनानक झीरा साहिब और पटना मे गुरुद्वारा श्री हरमंदिर जी साहिब का भ्रमण कराया जायेगा. ‘गुरुकृपा यात्रा‘ के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन दस रात्रि और ग्यारह दिन के लिये 05 अप्रैल, 2023 को लखनऊ जं से नई दिल्ली के बीच चलाई जायेगी. इस यात्रा का शुभारंभ लखनऊ जं. से 05 अप्रैल, 2023 को दोपहर बाद 17.40 बजे किया जाएगा.

IRCTC
IRCTC

इन रूटों से होकर गुजरेगी भारत गौरव ट्रेन :
श्री गुरूकृपा यात्रा ट्रेन (भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन) विभिन्न स्टेशनों पर टूरिस्ट बोर्डिंग ठहराव प्रदान करते हुये 05 अप्रैल, 2023 को लखनऊ जं. से 17.40 बजे प्रस्थान कर सीतापुर से 19.40 बजे, शाहजहाँपुर से 21.40 बजे, पीलीभीत से 23.40 बजे, दूसरे दिन 06 अप्रैल, 2023 को बरेली से 01.10 बजे, रामपुर से 01.45 बजे, मुरादाबाद से 02.45 बजे छूटकर टूरिस्ट हाल्ट के लिए आनन्दपुर साहिब 10.00 बजे पहुंचेगी.तीसरे दिन 07 अप्रैल, 2023 को यह गाड़ी आनंदपुर साहिब से 12.30 बजे प्रस्थान कर सरहिंद 14.30 बजे पहुंचकर टूरिस्ट हाल्ट करते हुए सरहिंद से 21.00 बजे छूटकर चौथे दिन 08 अप्रैल, 2023 को बठिण्डा  05.00 बजे पहुंचेगी.08 अप्रैल, 2023 को 05.00 बजे से 21.00 बजे तक बठिण्डा में टूरिस्ट हाल्ट देते हुये बठिण्डा से 21.00 बजे छूटकर पांचवे दिन 09 अप्रैल, 2023 को 07.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी तथा 21.00 बजे तक टूरिस्ट हाल्ट देते हुये 21.00 बजे प्रस्थान करेगी.छठवें दिन 10 अप्रैल, 2023 को दिन/रात्रि यात्रा करते हुये सातवें दिन 11 अप्रैल, 2023 को प्रातः 05.00 बजे नांदेड़ पहुंचकर टूरिस्ट हाल्ट देते हुये  22.00 बजे छूटेगी.आठवें दिन 12 अप्रैल, 2023 को बीदर स्टेशन पर 05.00 बजे पहुंचकर टूरिस्ट हाल्ट देते हुये 14.30 बजे छूटेगी.नौवें दिन 13 अप्रैल, 2023 को दिन/रात्रि यात्रा करते हुये दसवें दिन 14 अप्रैल, 2023 को 05.00 बजे पटना पहुंचकर टूरिस्ट हाल्ट देते हुये 23.00 बजे छूटेगी.

यात्रा की समाप्ति पर यात्रियों को उनके गन्तव्य पर उतारते हुये ग्वारहवें दिन 15 अप्रैल, 2023 को लखनऊ जं0 13.45 बजे पहुंचेगी और यहां से 14.15 बजे छूटकर सीतापुर से 16.35 बजे, शाहजहाँपुर से 18.30 बजे, पीलीभीत से 19.50 बजे, बरेली से 21.10 बजे, रामपुर से 22.05 बजे तथा मुरादाबाद से 22.45 बजे छूटकर बारहवें दिन 16 अप्रैल, 2023 को नई दिल्ली 03.30 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन में मिलेंगी यह सुविधाएं:
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, जनरेटर सह लगेज यान के 02 तथा पेण्ट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 14 अत्याधुनिक आरामदायक एल.एच.बी. कोच लगाए गए हैं.


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे को मिलने वाली यह पहली भारत गौरव ट्रेन है, इस ट्रेन से क्षेत्र में धार्मिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इस ट्रेन के आधुनिक सुविधायुक्त एल.एच.बी. कोचों में अतिरिक्त प्रावधान जैसे कि सभी कोचों में सी.सी.टी.वी. कैमरा एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है.एक स्लीपर कोच में पूजा घर भी बनाया गया है.सभी कोचों में फायर अलार्म सिस्टम एवं बेहतर राइडिंग कम्फर्ट के लिये एयर स्प्रिंग लगाया गया है.

IRCTC
IRCTC


भारत गौरव ट्रेनें भारतीय रेल की टूरिस्ट सर्किट ट्रेनें हैं. जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिकता और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर नगरों के दर्शन कराती हैं. अब तक लगभग 22 राज्यों और चार केन्द्रशासित प्रदेशों को कवर करते हुए देश के विभिन्न भागों से 26 भारत गौरव ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं.