scorecardresearch

दिल्ली चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं नूपुर शर्मा, जानिए इस वायरल वीडियो का सच?

सोशल मीडिया के इस दौर में लोग किसी भी वीडियो को कोई और एंगल देकर वायरल कर देते हैं. जिससे लोग भ्रमित हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो भाजपा से निष्काषित नेता नूपुर शर्मा का वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि वह दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से प्रचार कर रही हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी से निष्काषित नेता नूपुर शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक रैली में हिस्सा लेती हुई नज़र आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि नूपुर शर्मा दिल्ली चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार कर रही हैं. ऐसे में इस वायरल वीडियो का सच और झूठ क्या है यह देखना जरूरी है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस को इस बार उम्मीद है कि लोग उनका साथ देंगे. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर बीजेपी से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वो एक रैली में हिस्सा लेती दिख रही हैं.

क्या दिख रहा है वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में नूपुर ने भगवा झंडा उठाए लोगों के साथ जय श्री राम का नारा लगा रही हैं. इस रैली में कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं, जो लोगों को हटा कर नूपुर के लिए रास्ता बना रहे हैं.

सम्बंधित ख़बरें

क्या दावा है यूजर्स का
एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि फाइनली बहन नुपुर शर्मा की भी दिल्ली चुनाव प्रचार में एंट्री हो गई. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो इसी मिलते-जुलते दावे के साथ लगातार शेयर किया जा रहा है. 

टीम ने की वीडियो की पड़ताल
फैक्ट चेक की टीम ने नूपुर शर्मा के दिल्ली चुनाव प्रचार में शामिल होने से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स खंगाली लेकिन इसकी पुष्टि करने वाली कोई रिपोर्ट नहीं मिली. इसके अलावा फैक्ट चेक टीम ने नूपुर शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी खंगाला लेकिन हाल-फिलहाल में वहां पर ऐसा कोई पोस्ट देखने को नहीं मिला जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके.

सोशल मीडिया पर दिल्ली चुनाव में नूपुर शर्मा के उतरने का अनुमान जरूर लगाया जा रहा है लेकिन बीजेपी की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इसके अलावा नूपुर शर्मा वर्तनान में बीजेपी की सदस्य नहीं है. जून 2022 में नूपुर शर्मा बीजेपी ने निष्कासित कर दिया था. ऐसे में वायरल दावे की सत्यता पर संदेह होता है.

क्या सच आया सामने
वीडियो के कीफ्रेम्स को सर्च करने पर वीडियो 14 जनवरी, 2024 के एक एक्ट पोस्ट में मिला. इसके कैप्शन में बताया गया है कि बीजेपी से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकाली गई जन जागरण यात्रा में शामिल हुईं. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि ये वीडियो लगभग एक साल पुराना है.

इसके बाद इस वीडियो से जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इनमें बताया गया है कि अयोध्या में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने से पहले कई हिन्दू संगठन अलग-अलग यात्राएं निकाल रहे थे. इसी कड़ी में 14 जनवरी, 2024 को जन जागरण यात्रा निकाली गई थी, जिसमें बीजेपी की निष्कासित नेता नूपुर शर्मा ने भी हिस्सा लिया था.