scorecardresearch

ISRO आज लॉन्च करेगा PSLV-C53, आप भी देख सकते हैं लाइव, जानें इसकी खूबियां

PSLV-C53 rocket: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) गुरुवार शाम 6 बजे भारतीय ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) रॉकेट लॉन्च करेगा.

PSLV-C53 PSLV-C53
हाइलाइट्स
  • पीएसएलवी-C53 न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड का दूसरा कमर्शियल मिशन है.

  • PSLV-C53 लॉन्च का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) आज शाम 6 बजे PSLV-C53 लॉन्च करने जा रहा है. इस मिशन के तहत सिंगापुर, अमेरिका और कोरिया के छोटे सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. यह न्यू इंडिया स्पेस मिशन का दूसरा मिशन है. पीएसएलवी-C53 न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड का दूसरा कमर्शियल मिशन है. पीएसएलवी का यह 55वां मिशन और पीएसएलवी-कोर अलोन वैरिएंट का उपयोग करने वाला 15वां मिशन होगा. 

PSLV-C53 लॉन्च का लाइव प्रसारण किया जाएगा. आप इसे इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. इस मिशन की खासियत यह है कि इसरो पीएसएलवी रॉकेट के चौथे चरण (पीएस-4) का उपयोग उपग्रह प्लेटफार्म के तौर पर करेगा.

चलिए जानते हैं PSLV-C53 की खासियत

तीनों उपग्रहों का कुल वजन 522.8 किलोग्राम है. PSLV-C53 का कुल द्रव्यमान 228.433 टन है. PSLV-C53 रॉकेट की ऊंचाई 44.4 मीटर है. 

ऐसा पहली बार होगा जब PSLV का चौथा चरण पृथ्वी की कक्षा में एक स्टेबलाइज प्लेटफार्म के रूप में परिक्रमा करेगा.

यह रॉकेट एसएआर पेलोड (किसी भी मिसाइल, रॉकेट में विस्फोटक को ले जाने की क्षमता को पेलोड कहते हैं) ले जाने वाला सिंगापुर का यह पहला छोटा वाणिज्यिक उपग्रह न्यूसार है. जो दिन और रात और सभी मौसम की स्थिति में फोटोज देने में सक्षम है.

सभी उपग्रहों को उनकी कक्षा में स्थापित करने के बाद पीएसएलवी रॉकेट का चौथा चरण (पीएस-4) भी एक उपग्रह की तरह पृथ्वी की कक्षा में स्थापित होगा, जिसमें छह पेलोड होंगे.

यहां देख सकते हैं लाइव