
दुनियाभर में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा हो रही है. लेकिन अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स हमलावरों को मिलिटेंट और गनमैन लिखा है. इसको लेकर अमेरिका में विरोध शुरू हो गया है. रिपब्लिकन पार्टी के नेतृत्व वाली हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी ने गुरुवार को द न्यूयॉर्क टाइम्स को फटकार लगाई है और पहलगाम हमले को आतंकी हमला बोला है.
कमेटी ने NYT को लगाई फटकार-
रिपब्लिकन पार्टी के नेतृत्व वाली हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की आलोचना की है. कमेटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अखबार को फटकार लगाई है. कमेटी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट की कटिंग सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. जिसमें लिखा था- कश्मीर में मिलिटेंट्स ने 24 पर्यटकों को मार गिराया. इस पर समिति ने रिपोर्ट में लिखे गए Militants शब्द को काट दिया है और उसकी जगह Terrorists लिख दिया है. इसके साथ ही कमेटी की तरफ से पोस्ट में लिखा गया है कि न्यूयॉर्क टाइम्स हमने आपकी इस हेडिंग को ठीक कर दिया है. यह साफतौर पर आतंकी हमला था. फिर चाहे ये भारत हो या फिर इजरायल में, जब भी आतंकवाद की बात आती है तो न्यूयॉर्क टाइम्स वास्तविकता से कोसों दूर रहता है.
न्यूयॉर्क टाइम्स ने क्या लिखा था-
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें कई पर्यटक मारे गए थे. इस घटना को न्यूयॉर्क टाइम्स ने चरमपंथी हमला बताया था और इसे बंदूकधारियों का हमला बताया था. न्यूयॉर्क टाइम्स ने हेडलाइन मं आतंकवादी की जगह चरमपंथी और बंदूकधारी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था. कमेटी ने इसकी आलोचना की है.
ट्रंप ने की हमले की आलोचना-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत के साथ एकजुटता और समर्थन जताया है. उन्होंने इस हमले को आतंकी हमला बताया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की थी और भरोसा दिलाया था कि अमेरिका भारत को पूरा समर्थन देता है.
22 अप्रैल को क्या हुआ था-
पहलगाम के बैसरन घाटी में दोपहर के वक्त आतंकियों ने बेगुनाहों पर फायरिंग की थी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई है. जबकि 17 लोग जख्मी हुए हैं.
ये भी पढ़ें: