scorecardresearch

पीएम मोदी ने लॉन्च किया Jan Samarth Portal, एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगा 13 सरकारी स्कीम्स का लाभ, जानें कैसे होगा फायदा

Jan Samarth Portal: प्रधानमंत्री मोदी ने जन समर्थ पोर्टल लॉन्च करके आम लोगों को एक ऐसा मंच दिया है, जहां वे ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और वह भी 13 सरकारी योजनाओं के तहत. पढ़िए पूरी खबर.

PM Modi Launched Jan Samarth Portal (Photo: Twitter) PM Modi Launched Jan Samarth Portal (Photo: Twitter)
हाइलाइट्स
  • केंद्र सरकार ने की 'जन समर्थ पोर्टल' (Jan Samarth Portal) की शुरुआत

  • 13 क्रेडिट लिंक्ड स्कीम्स का फायदा एक ही पोर्टल पर

देशवासियों के जीवन को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 'जन समर्थ पोर्टल' (Jan Samarth Portal) की शुरुआत की है. इस नेशनल डिजिटल पोर्टल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लॉन्च किया है. यह एक पोर्टल 13 क्रेडिट-लिंक्ड सरकारी योजनाओं को एक मंच पर जोड़ता है.

अब लोगों के लिए सरकारी स्कीम के तहत लोन लेना आसान हो जाएगा. यह देश में ऐसे पहला पोर्टल है जिसमें लोन देने वाले और लोन लेने वाले सीधे एक-दूसरे से जुड़ते हैं. 

क्या है खासियत 

आपको बता दें कि भारत का कोई भी निवासी इस डिजिटल पोर्टल (Digital Portal) पर 13 सरकारी स्कीम के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकता है. फिलहाल, सरकार ने लोन देने के लिए 4 कैटेगरी तय की हैं. इनमें शिक्षा, कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस और आजिविका लोन कैटेगरी शामिल हैं.

आपको बता दें कि पोर्टल पर 125 से ज्यादा ऋणदाता भी हैं तो अलग-अलग योजनाओं के तहत लोन उपलब्ध कराएंगे. सबसे दिलचस्प बात है कि लोन से संबंधित सभी काम जैसे लोन के लिए आवेदन करना, मंजूरी लेना आदि, सभी काम जनसमर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन होंगे. 

एजुकेशन लोन के लिए 3 स्कीम उपलब्ध हैं. कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी 3 स्कीम हैं. वहीं, बिजनेस एक्टिविटी के लिए 6 स्कीम तो आजिविका के लिए 1 स्कीम उपलब्ध है. 

शामिल हैं ये स्कीम्स 

  1. सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम 
  2. पढ़ो प्रदेश
  3. डॉ. अंबेडकर सेंट्रल सेक्टर स्कीम
  4. एग्री-क्लीनिक एंड एग्री बिजनेस सेंटर्स स्कीम
  5. एग्रीकल्चर मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर
  6. एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
  7. प्राइम मिनिस्टर एम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम
  8. वीवर मुद्रा स्कीम
  9. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  10. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना
  11. सेल्फ एम्पलॉयमेंट स्कीम फॉर रिहैबिलिटेशन ऑफ मैन्युअल स्केवैंजर्स
  12. स्टैंड अप इंडिया स्कीम 
  13. दीनदयाल अंत्योदय योजना- नेशनल रूरल लाइवलीहूड मिशन

कोई भी उठा सकता है लाभ 

इस पोर्टल का लाभ कोई भी उठा सकता है. आप पोर्टल पर अपनी डिटेल्स डालकर चेक कर सकते हैं कि आप इस योजना के पात्र हैं या नहीं. सबसे पहले आपको अपनी पात्रता चेक करनी है. इसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ जरूरी जानकारी और दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन नंबर, वोटर आईडी आदि) लगाने होंगे. इसके बाद आप अलग-अलग ऋणदाता के ऑफर्स देश सकते हैं और बैंक सेलेक्ट करके मंजूरी ले सकते हैं.

बैंक से लोन की मंजूरी मिलने के कुछ दिनों बाद आपको लोन मिल जाना चाहिए. इस बीच आप अपनी एप्लीकेशन ट्रैक कर सकते हैं. अगर मंजूरी मिलने के बाद आपको लोन नहीं मिलता है तो आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं.