लातेहार के मनीष कुमार ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) में सफलता प्राप्त की है. मनीष कुमार ने UPSC में 246 वां रैंक हासिल किया है. मनीष कुमार लातेहार के व्यवसाय निरंजन अग्रवाल के पुत्र है. ये दिल्ली में रह कर सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी कर रहे थे. जानकारी के अनुसार मनीष की पढाई इंदौर के मेडीकैप्स इंस्टिट्यूट से हुई है. वहां से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग पास की.
दो बार छोड़ी प्राइवेट कंपनी की नौकरी
इनकी नौकरी दो बार प्राइवेट कंपनी में भी लगी थी. इन्होने गोदरेज कंपनी में कुछ दिन काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी. इनका मानना था कि इनकी मंजिल कुछ और है. उन्होंने दिल्ली जाकर UPSC की तैयारी करने का फैसला किया. दिल्ली जाकर UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. सालों की मेहनत के बाद उन्हें 2021 में सफलता मिली. मनीष का कहना है कि इस सफलता को प्राप्त करने में उनके माता-पिता और परिवारजनों का पूर्ण सहयोग मिला है. मनीष फिलहाल दिल्ली में हैं.
मनीष की सफलता से पिता काफी खुश
UPSC परीक्षा में 246 वां रैंक लाने वाले मनीष कुमार के पिता निरंजन अग्रवाल का कहना है कि उनके पुत्र मनीष ने UPSC में सफलता प्राप्त कर न केवल लातेहार बल्कि झारखंड के नाम को रोशन किया है. मनीष के पिता निरंजन अग्रवाल ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद मेरा बेटा आज आईएएस बना है. इसमें साथ ही उसने अपनी मेहनत और तपस्या लातेहार जिले का नाम रोशन किया है. उसकी सफलता से केवल मुझे ही नहीं बल्कि पूरे लातेहार जिला वासियों को गर्व है.
जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़ें हैं मनीष
UPSC परीक्षा में 246 वां रैंक लाने वाले मनीष कुमार ने बताया कि उनकी पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार से हुई है. मनीष कुमार ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया. साथ ही मनीष कुमार ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत किया है.
(लातेहार से संजीव कुमार गिरि की रिपोर्ट)