scorecardresearch

Republic Day 2025 State Tableau: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की परेड में शामिल होगी झारखंड की झांकी, लगातार तीसरी बार कर्तव्य पथ पर दिखेगी आदिवासी झलक, जानिए इस बार क्या होगा खास?

गणतंत्र दिवस 2025 (Republic Day 2025) पर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में झारखंड की झांकी (Jharkhand Tableau) शामिल होगी. इस झांकी में झारखंड की विरासत, विकास एवं संस्कृति की झलक को देश देखेगा. झारखंड की झांकी लगातार तीसरी बार कर्तव्य पथ पर चलेगी.

Jharkhand State Tableau in Republic Day 2025 (Photo Credit: PTI) Jharkhand State Tableau in Republic Day 2025 (Photo Credit: PTI)
हाइलाइट्स
  • कर्तव्य पथ पर झारखंड की झांकी परेड में शामिल होगी

  • 15 राज्यों की झांकी परेड में शामिल होगी

गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) पर हर साल दिल्ली में परेड कार्यक्रम का आयोजित होता है. इस परेड कार्यक्रम में कई राज्यों की झांकियां (Republic Day State Tableau) शामिल होती हैं. इस बार गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में झारखंड समेत 15 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की झांकियों का चयन हुआ है.

केन्द्र सरकार ने झारखंड समेत 15 राज्यों की झांकी को केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. गणतंत्र दिवस पर होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए झारखंड ने भी पूरी तैयारी कर ली है. इस साल झारखंड की झांकी में स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके अलावा झारखंड की धनी संस्कृति यहां की पारंपरिक नृत्य, शिक्षा में नारी शक्ति के बढ़ते कदम आदि को झांकी में दिखाया गया था.

आपको बता दें कि कर्तव्य पथ पर लगातार तीसरी बार झारखंड की झांकी परेड में शामिल होगी. 2024 में दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में झारखंड की झांकी 'तसर सिल्क' पर दिखाई गई थी.

सम्बंधित ख़बरें

देश भर से शामिल होंगी झांकियां
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से झांकियों का प्रारूप मांगा था. विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद सिर्फ 15 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की झांकी का दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में प्रदर्शन के लिए चयन हुआ है. 

झारखंड की झांकी के प्रारूप को चयन प्रक्रिया में पदाधिकारियों ने काफी सराहा. नई दिल्ली में 19 जनवरी 2025 तक सभी चयनित राज्यों की झांकी को तैयार कर लेना है. इसके बाद पूरे परिधान के साथ 23 जनवरी 2025 को इनका रिहर्सल भी कराया जाएगा.

दिल्ली को नहीं मिली जगह
केन्द्र सरकार ने कई झांकियों के प्रारूप को खारिज भी किया है. दिल्ली की झांकी को कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड के लिए शामिल नहीं किया गया है. पिछली बार गणतंत्र दिवस पर कई राज्यों और विभागों की झांकियां शामिल हुईं थीं. इसमें संस्कृति मंत्रालय की झांकी को सबसे अच्छी झांकी का अवार्ड दिया गया था.