

13 नवंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. अपने इस स्पेशल दिन से पहले, उन्होंने अपने प्रशंसकों से एक खास आग्रह किया है. जूही ने अपने जन्मदिन के उपहार के रूप में अपने फैंस को पेड़ लगाने का आग्रह किया है.
उन्होंने अपने फैंस से यह अपील करते हुए एक लिंक भी साझा किया जहां लोग 42 रुपये देकर एक पौधा लगा सकते हैं. अभिनेत्री ने कहा कि यह 'पृथ्वी और हमारी संपूर्ण भलाई के लिए' है. जूही चावला अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक एक्टिविस्ट भी हैं और अक्सर पर्यावरण की बेहतरी के लिए अभियान करती हैं.
इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर की अपील:
जूही ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करके यह अपील की.
उन्होंने स्टोरी में अपने प्रशंसकों से अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाने का आग्रह करते हुए लिखा, "प्यारे दोस्तों, कल मेरा जन्मदिन है. मुझे पता है कि आप बेसब्री से दिन का इंतजार कर रहे होंगे, मुझे बधाई देने और उपहार देने के लिए!!! मैं मजाक कर रही हूँ.. आप में से बहुतों को याद भी नहीं होगा!! लेकिन अगर आप थोड़ी भी परवाह करते हैं तो आपसे एक ईमानदार अनुरोध है कि प्लीज पेड़ लगाएं!!! यहां लिंक है (https://www.ishaoutreach.org/en/cauvery-calling/campaigns/cauvery-calling-action-now-juhichawla) 42 रु. प्रति पौधा, कृपया जितने चाहें पौधे लगाएं, यह सिर्फ मेरे लिए नहीं है.. यह आपके बच्चों के लिए है, पृथ्वी के लिए है. हम सबके लिए है!!! ढेर सारा प्यार."
जूही चावला का यह कैंपेन कावेरी कॉलिंग का हिस्सा है.
मिस इंडिया रही हैं जूही चावला:
जूही चावला का जन्म 13 नवंबर 1967 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था. अभिनेत्री ने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.
साल 1988 में आमिर खान के साथ 'कयामत से कयामत तक' फिल्म से उन्हें पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में शानदार काम किया, जिनमें हम हैं रही प्यार के, डर, इश्क, माय ब्रदर निखिल आदि शामिल हैं. साल 2019 में वह सोनम कपूर और राजकुमार राव-स्टारर 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आई थीं. इस फिल्म में अनिल कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी.