Karnataka Results: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस सूबे में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी दूसरे जबकि जेडीएस तीसरे नंबर की पार्टी बनी है. चुनाव नतीजों से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. जीत के बाद दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी ने कर्नाटक में पार्टी की जीत को नफरत पर मोहब्बत की जीत करार दिया है. वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि अब जनता का ध्यान भटकाने की राजनीति नहीं चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कर्नाटक में जीत के लिए कांग्रेस को बधाई दी है.
राज्य में कांग्रेस का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसपर भी पार्टी के भीतर मंथन तेज हो गया है. रविवार को बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होने वाली है जिसमें राज्य के अगले सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है.
चुनाव आयोग (ECI) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 135 सीटों पर जीत हासिल कर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, वहीं बीजेपी 66 सीटों पर जीत दर्ज कर दूसरे नंबर पर रही. जनता दल सेक्युलर 19 सीटें जीतकर तीसरे नंबर पर रही. वहीं 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की और 2 पर अन्य दलों के उम्मीदवार विजयी रहे.
कर्नाटक चुनाव 2023 के डिटेल नतीजे यहां देखिए
Karnataka Election Result 2023 Updates:
मौजूदा मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिग्गांव सीट से चुनाव जीत गए हैं.
चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़ सीट से चुनाव हार गए हैं.
पूर्व सीएम बी एस येदियुरप्पा के बेटे विजयेन्द्र येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से चुनाव जीत गए हैं.
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार कनकपुरा सीट से चुनाव जीत गए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया वरुणा सीट से चुनाव जीत गए हैं.
पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एच डी कुमारस्वामी Channapatna सीट से चुनाव जीत गए हैं.
एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी रामनगरम सीट से चुनाव हार गए हैं.
एच डी कुमारस्वामी के भाई एच डी रेवन्ना HOLENARASIPUR सीट से चुनाव जीत गए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियंक खरगे चित्तापुर सीट से चुनाव जीत गए हैं.
खनन कारोबारी जनार्दन रेड्डी की पत्नी लक्ष्मी अरुणा बेल्लारी सिटी सीट से चुनाव हार गई हैं.
जनार्दन रेड्डी के भाई और बीजेपी उम्मीदवार सोमशेखर रेड्डी भी बेल्लारी सीट से चुनाव हार गए हैं.
कल यानि रविवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता का चुनाव होगा.
कांग्रेस ने कल 12 बजे बेंगलुरु में पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई है.
बीजेपी इस बार कर्नाटक में दोबारा सत्ता में वापसी की राह देख रही थी तो कांग्रेस एंटी-इनकंबेंसी के सहारे सरकार बनाने की उम्मीद पाले बैठी थी. जबकि जेडीएस खुद को किंग मेकर बता रही थी और किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने पर अपनी बड़ी भूमिका का दावा कर रही थी.
ये भी पढ़ें: