
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी कर ली है. आतंकियों के बारे में सुरक्षा बलों की जानकारी एक महिला ने दी थी. उस महिला ने अपनी जान पर खेलकर आतंकवादियों की जानकारी सुरक्षाबलों को दी. उस महिला ने बताया था कि गांव में 4-5 आतंकी छिपे हुए हैं.
बहादुर महिला ने दी आतंकियों की खबर-
ये महिला कठुआ जिले के सन्याल गांव की रहने वाली है. यह गांव एलओसी से करीब 4 किलोमीटर दूर है. महिला अपने पति के साथ जंगल में लकड़ी लाने गई थी, जब उन्होंने कुछ संदिग्ध आतंकवादियों को देखा. आतंकियों ने उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की, लेकिन महिला समय रहते भाग निकली और फौरन इसकी जानकारी सुरक्षाबलों को दी. महिला ने बताया कि हम अपने खेत में गए थे, हमारे खेत के पास जंगल है, वहां हमने लकड़ी काटी और जैसे ही आगे गए, 5 आतंकवादी बैठे थे. तीन ने मेरे पति को पकड़ लिया.
महिला ने आगे बताया कि आतंकवादियों ने हमें धमकी दी, लेकिन मैंने भागने का फैसला किया. मेरे पति ने इशारा किया और मैं दौड़कर भाग निकली.
सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई-
बहादुर महिला की जानकारी के बाद सुरक्षाबल एक्टिव हुए. पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों ने कई टीमें बनाई और जंगल के इलाकों की तलाशी शुरी की. इस दौरान आतंकियों से उनकी मुठभेड़ शुरू हुई. अभी भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अब तक आतंकियों का सफाया नहीं हो पाया है.
हथियारों से लैस हैं आतंकी-
जिस महिला ने आतंकियों के बारे में सुरक्षाबलों को बताया, उसने बताया कि आतंकी हथियारों से लैस है. बहादुर महिला ने बताया कि आतंकियों के पास हथियार थे और वे पंजाबी में बात कर रहे थे.
इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे गांव और जंगल के इलाके में गहन तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षाबलों की सतर्कता और स्थानीय लोगों की मदद से आतंकियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
यह घटना कठुआ के स्थानीय लोगों की बहादुरी और सुरक्षाबलों की तत्परता का उदाहरण है. कठुआ के जंगलों में छिपे आतंकियों की खबर देने वाली महिला की बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है.
ये भी पढ़ें: