scorecardresearch

इस शहर में महिलाओं के लिए खुली She Lodge, किफायती दाम में सुरक्षित रह सकेंगी बेटियां, सिर्फ 150 रुपए होगा दिन का किराया

केरल सरकार ने एक अच्छी पहल करते हुए महिला ट्रैवलर्स के लिए खास 'She Lodge' की शुरुआत की है ताकि उन्हें रहने के लिए परेशान न होना पड़े.

"She Lodge" has been launched in Kerala's Kochi "She Lodge" has been launched in Kerala's Kochi
हाइलाइट्स
  • एक होटल परिसर को 'शी लॉज' में बदल दिया गया है

  • प्रोजेक्ट पर लगभग 5 करोड़ रुपए किए खर्च

कोच्चि ट्रेवल करने वाली महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. केरल सरकार ने एक उदाहरण पेश कते हुए कोच्चि शहर की यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए खास 'शी लॉज' सुविधा शुरू की है. 'शी लॉज' पहल का उद्देश्य महिलाओं को किफायती मूल्य पर सुरक्षित आवास उपलब्ध कराना है. 

लगभग 5 करोड़ रुपए किए खर्च
परमार लॉज में निगम के एक होटल परिसर को 'शी लॉज' में बदल दिया गया है. इस परियोजना पर कुल 4.8 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. इसे पहले ओणम उपहार के रूप में लॉन्च करने की योजना थी, लेकिन इसे तैयार करने में थोड़ी देरी हो गई तो इसलिए अभी इसे लॉन्च किया गया है.  

इस परियोजना से महिलाओं को बजट के अनुकूल आवास मिल सकेगा. इसी तरह कुछ समय पहले समृद्धि योजना की शुरुआत हुई थी जिसमें मात्र 10 रुपए में भोजन मिल सकता है. 

शी लॉज में होंगी ये सुविधाएं:
यहां पर दो डॉरमेटरी भी स्थापित किए गए हैं जहां एक दिन का किराया 150 रुपये होगा. इसमें 100 रुपये रहने का किराया है और बाकी समृद्धि योजना के तहत भोजन की लागत शामिल है. आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं के लिए भी अलग-अलग दरों पर विचार किया जा रहा है. 

इसमें अटैच्ड बाथरूम सुविधाओं के साथ लगभग 90 सिंगल और डबल बेडरूम हैं. हर एक कमरे में एक मेज, एक कुर्सी और एक अलमारी है. साथ ही, कॉमन डाइनिंग फैसिलिटी भी बनाई गई है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी निगरानी की भी व्यवस्था की गई है. इस सुविधा का उद्देश्य बड़ी संख्या में उन महिलाओं को राहत प्रदान करना है जो नौकरी के लिए साक्षात्कार, परीक्षा और अदालती कार्यवाही के लिए खुद कोच्चि आती हैं.