प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल, 2023 को केरल राज्य में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे. केरल, जिसे अक्सर भगवान का अपना देश कहा जाता है, भारत की 15वीं वंदे भारत एक्सप्रेस की मेजबानी करेगा. सेमी-हाई-स्पीड एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम और कन्नूर के रेलवे स्टेशनों के बीच यात्रा करेगी. कवर की गई दूरी 7.5 घंटे की समय अवधि के साथ 501 किलोमीटर होगी. ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने केरल के लिए दो वंदे भारत ट्रेनों को अधिकृत किया है.
क्या होगा रूट?
केरल वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम और कन्नूर रेलवे स्टेशनों के बीच चलेगी. रिपोर्टों से पता चलता है कि नई ट्रेन 14 अप्रैल को राज्य में आएगी. ट्रायल के लिए ट्रेन खाली चलाई जाएगी और इसके कोच जोलारपेट्टई, इरोड, पोदनूर और शोरनूर सहित कई जंक्शनों को पार करते हुए चेन्नई से तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगे. ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे और चेयर कार सीटिंग होगी.
क्या होंगे स्टॉपेज और क्या है टाइमिंग
ट्रेन कोल्लम,कोट्टायम,एर्नाकुलम टाउन,त्रिशूर,तिरूर और कोझिकोड
में रुकेगी. सूत्रों के मुताबिक, केरल वंदे भारत एक्सप्रेस राज्य की राजधानी से सुबह करीब पांच बजे रवाना होगी और सूर्यास्त से पहले वापस आएगी. ट्रेन का ट्रायल रन चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से कोचों के तिरुवनंतपुरम पहुंचने के बाद शुरू होगा.
देश में अबतक 14 वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस स्वदेश निर्मित एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जिसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर/ घंटा है. यह ट्रेन पूरी तरह भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर की गई है, जिसमें 80% उत्पादों को स्वदेशी बनाया गया है. वहीं बात अगर सुविधाओं की करें तो इसमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं.