कोच्चि के चाय की दुकान के मालिक के आर विजयन का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. विजयन 71 वर्ष के थे. विजयन की मोहना के पास एक मामूली चाय की दुकान 'श्री बालाजी कॉफी हाउस' थी और वे अपनी कमाई से अपने वर्ल्ड टूर के लिए फंडिंग करने के बाद मशहूर हो गए थे. यह जोड़ा हाल ही में रूस के पारिवारिक दौरे से लौटा था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ही चाय की दुकान से होने वाली अपनी कमाई से रोजाना 300 रुपये बचाते थे और 2007 में इस्राइल की यात्रा करते थे, जो देश के बाहर उनकी पहली यात्रा थी. पिछले 14 सालों में इस कपल ने 26 देशों की यात्रा की थी. दम्पति यात्राओं के लिए छोटे-छोटे कर्ज भी लेते थे.
आनंद महिंद्रा ने भी स्पॉन्सर की थी यात्रा
जैसे ही दुनिया भर में यात्रा करने वाले इस जोड़े की खबर वायरल हुई, उन्हें उद्योगपति आनंद महिंद्रा जैसे प्रायोजक मिलने लगे, जिन्होंने 2019 में सोशल मीडिया से उनके बारे में जानने के बाद उनकी ऑस्ट्रेलिया यात्रा को प्रायोजित किया.
उनकी रूस की अंतिम यात्रा 21 अक्टूबर को हुई थी और वे 28 अक्टूबर को लौटे थे. कोविड -19 महामारी से प्रेरित लॉकडाउन के कारण, रूस की उनकी अंतिम यात्रा नवंबर-दिसंबर 2019 में थी. उनके निधन के बाद प्रसिद्ध लेखक एनएस माधवन ने भी ट्वीट किया. विजयन के परिवार में पत्नी, दो बेटियां शशिकला, उषा और तीन पोते-पोतियां हैं. आज शाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें: