सोशल मीडिया पर लगातार एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर को एक आईएएस के घर पर नोट गिनते हुए दिखाया जा रहा है. दरअसल, ये घर 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) का है. पूजा सिंघल झारखंड में खनन विभाग की सेक्रेटरी हैं. अब राज्य में मनरेगा के करोड़ों रुपये के कथित गबन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वे ईडी और दूसरी जांच एजेंसियों की रडार पर हैं.
शहर के अलग-अलग स्थानों से किया गया है कैश बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रांची में शुक्रवार को 2 परिसरों की तलाशी के दौरान कुल 19.31 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है. वहीं रांची स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट-कम-फाइनेंशियल एडवाइजर के परिसर से लगभग 17.51 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है. अब इसका संबंध पूजा सिंघल और उनके परिवार वालों से साथ है या नहीं इसका पता जांच एजेंसियां लगा रही हैं. इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया है कि शहर में एक अन्य स्थान से भी लगभग 1.8 करोड़ कैश भी बरामद किया गया है.
पहले भी विवादों से घिरा रहा है नाम
दरअसल, ऐसा पहली बार नहीं है जब आईएएस अधिकारी का नाम विवादों से जुड़ा है इससे पहले भी पूजा सिंघल पोस्टिंग, भ्रष्टाचार और अनियमितता के चलते कई बार विवादों में रही हैं.
हालांकि, पूजा सिंघल का नाम 21 साल और 7 दिन की उम्र में आईएएस कैडर में एंट्री पाने वाली सबसे कम उम्र की होने की वजह से लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (Limca Book of Records) में भी दर्ज है.
क्या की गई है शिकायत?
बता दें, पूजा सिंघल के खिलाफ जो शिकायत की गई है उसमें दावा किया गया है कि आईएएस अधिकारी ने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड से वन्यजीव मंजूरी लिए बिना अवैध रूप से अपने हिसाब से चुने गए ठेकेदारों को ही पचडूमर रेत घाट के ऑपरेशन की अनुमति दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पूजा सिंघल ने रांची के पल्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन और एमडी अभिषेक झा से शादी की है. इस शादी से पहले पूजा सिंघल की शादी आईएएस ऑफिसर राहुल पुरवार से हुई थी. लेकिन कुछ निजी कारणों के चलते ये शादी ज्यादा नहीं चल पाई थी.