scorecardresearch

अस्पताल में शुरू हुई थी Mulayam Singh Yadav की प्रेम कहानी, 15 साल की उम्र में Akhilesh Yadav को Sadhana Gupta से मिलाया था

Mulayam Singh Sadhana Gupta Love Story: तीन महीने पहले Mulayam Singh Yadav की दूसरी पत्नी Sadhana Gupta का निधन भी मेदांता अस्पताल में ही हुआ था. साधना गुप्ता और नेताजी की मोहब्बत भी अस्पताल में ही परवान चढ़ी थी. अस्पताल में एक घटना ने मुलायम और साधना को नजदीक ला दिया था.

साधना गुप्ता और मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो) साधना गुप्ता और मुलायम सिंह यादव (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • अस्पताल में शुरू हुई थी मुलायम और साधना की लव स्टोरी

  • मुलायम ने साधना को 15 साल की उम्र में अखिलेश से मिलवाया था

82 साल की उम्र में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. इसी अस्पताल में नेताजी की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का निधन 93 रन पहले हुआ था. तीन महीने एक दिन के भीतर एक ही अस्पताल में पति-पत्नी ने आखिरी सांस ली. 9 जुलाई को साधना गुप्ता का निधन मेदांता में हुआ था. साधना गुप्ता प्रतीक यादव की मां और अपर्णा यादव की सास थीं. साल 2003 में मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती देवी का निधन हुआ था. जिसके बाद नेताजी ने 20 साल छोटी साधना गुप्ता को दूसरी पत्नी का दर्जा दिया था. साधना गुप्ता से मुलायम सिंह यादव की पहली मुलाकात अस्पताल में ही हुई थी. 

अस्पताल में शुरू हुई थी लव स्टोरी-
यूपी के पूर्व सीएम और मुलायम सिंह के बेटे अखिलेश यादव की बायोग्राफी 'बदलाव की लहर' में नेताजी और साधना गुप्ता की लव स्टोरी का भी जिक्र है. किताब के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की मां मूर्ति देवी बीमार रहती थीं. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी देखभाल का जिम्मा साधना गुप्ता को मिला. बताया जाता है कि सैफई मेडिकल कॉलेज में मूर्ति देवी के इलाज के दौरान एक नर्स गलत इंजेक्शन लगाने जा रही थी. लेकिन तभी साधना गुप्ता ने नर्स को रोक दिया. जब ये बात मुलायम सिंह यादव को पता चली तो वो काफी प्रभावित हुए. इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गई.

मुलायम ने अखिलेश को साधना से मिलवाया था-
बताया जाता है कि साल 1988 में पहली बार मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को साधना गुप्ता से मिलवाया था. उस वक्त अखिलेश यादव सिर्फ 15 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार साधना गुप्ता ने अखिलेश यादव को थप्पड़ भी मार दिया था. इसके बाद मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव को पढ़ने के लिए यूपी से बाहर भेज दिया था. 

पहली पत्नी के निधन के बाद साधना को अपनाया-
साल 2003 में मुलायम सिंह यादव ने सार्वजनिक तौर पर पहली बार साधना गुप्ता से रिश्ते को स्वीकार किया. जब नेताजी ने साधना गुप्ता के पत्नी का दर्जा दिया तो अखिलेश यादव नाराज हो गए. अखिलेश यादव की नाराजगी के बाद परिवार में समझौता हुआ कि प्रतीक यादव राजनीति में नहीं आएंगे. जिसे अब तक प्रतीक यादव निभा रहे हैं. लेकिन उनकी पत्नी अपर्णा यादव सियासत में इंट्री कर चुकी हैं. फिलहाल अपर्णा यादव बीजेपी में हैं. 

मुलायम से साधना की दूसरी शादी थी-
मुलायम सिंह यादव से साधना गुप्ता ने दूसरी शादी की थी. साधना की पहली शादी 4 जुलाई 1986 को फर्रूखाबाद में हुई थी. उनके पति का नाम चंद्रप्रकाश गुप्ता था. एक साल बाद 7 जुलाई 1987 को प्रतीक यादव का जन्म हुआ. इसके दो साल बाद साधना और चंद्रप्रकाश अलग हो गए.

ये भी पढ़ें: