scorecardresearch

Jimmy Tata Story: रतन टाटा के छोटे भाई की कहानी जानिए, जिनके साथ उन्होंने शेयर की 78 साल पुरानी तस्वीर

Jimmy Naval Tata: दिग्गज कारोबारी रतन नवल टाटा के भाई जिमी नवल टाटा सादगी भरा जिंदगी जीते हैं. वो सिर्फ एक 2 कमरे के फ्लैट में रहते हैं. भले ही वो गुमनामी में जी रहे हैं, लेकिन टाटा ग्रुप की हर खबर पर नजर रखते हैं.

रतन टाटा ने छोटे भाई जिमी टाटा के साथ तस्वीर शेयर की (Photo/Instagram) रतन टाटा ने छोटे भाई जिमी टाटा के साथ तस्वीर शेयर की (Photo/Instagram)

रतन टाटा का नाम ही काफी है. कारोबार जगत का वो चेहरा, जिसे हर कोई सलाम करता है. रतन टाटा हर वक्त सुर्खियो में रहते हैं. कभी सोशल मीडिया पर पोस्ट की वजह से तो कभी चैरिटी के कामों के लिए लोग उनकी तारीफ करते हैं. इस बार रतन टाटा ने 78 साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर इस लिए खास है, क्योंकि इसमें रतन टाटा अपने छोटे भाई जिमी नवल टाटा से साथ नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर साल 1945 में उस वक्त ली गई थी, जब दोनों नाबालिग थे. इस तस्वीर की सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा हो रही है. सबसे जेहन में एक सवाल उठ रहा है कि रतन टाटा के छोटे भाई जिमी नवल टाटा कौन हैं? वो क्या करते हैं? कहां रहते हैं? तो आपको बता दें कि जिमी नवल टाटा का रहन-सहन सादगी भरा है. वो एक छोटे से कमरे में रहते हैं. चलिए आपको जिमी नवल टाटा के जीवन की कहानी बताते हैं.

कौन हैं जिमी नवल टाटा-
रतन टाटा की संपत्ति 3500 करोड़ रुपए है. उनकी गिनती देश के अमीरों में होती है. लेकिन रतन टाटा के उलट उनके छोटे भाई जिमी नवल टाटा गुमनामी की जिंदगी जीते हैं. जिमी नवल रतन टाटा से 2 साल छोटे हैं. उनकी उम्र 82 साल है. दरअसल जिमी टाटा ट्रस्ट के एक ट्रस्टी भी हैं. नवल टाटा ने जिमी को ये पद वसीयत में दिया था. हालांकि आपको ये जानकर हैरानी होगी कि नवल टाटा खुद टाटा परिवार के सदस्य नहीं थे. उनको जमशेदजी टाटा ने गोद लिया था.
 
छोटे से घर में रहते हैं जिमी-
मुंबई के कोलाबा में हैम्पटन कोर्ट की छठी मंजिल पर एक दो कमरे का घर हैं. इसी छोटे घर में जिमी नवल टाटा रहते हैं. जिमी के घर में ना कोई टीवी है और ना ही कोई मोबाइल फोन है. जिमी नवल ने अपने पिता नवल टाटा के अंडर में टेक्सटाइल बिजनेस से करियर की शुरुआत की थी. जिमी टाटा ने टाटा की कई कंपनियों में काम भी किया है. जिमी 90 के दशक में रिटायर हो गए. उसके बाद से जिमी एक आम आदमी की तरह एक छोटे से फ्लैट में रहते हैं. 

जिमी नवल टाटा भी हैं कुंवारे-
जिमी नवल टाटा ने भी रतन टाटा की तरह अविवाहित हैं. उन्होंने भी शादी नहीं की है. जिमी स्क्वैश के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. जिमी को एकांत कितना पसंद है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने पास मोबाइल तक नहीं रखते हैं. जिमी नवल टाटा संस और कई दूसरे टाटा कंपनियों में शेयरधारक हैं. इसके बावजूद वो सादगी भरा जिंदगी जीते हैं.

ये भी पढ़ें: