
Flight Service from Prayagraj Airport Even at Night: यूपी (UP) के प्रयागराज (Prayagraj) में 13 जनवरी 2025 से लगने वाले महाकुंभ (Mahakumbh) की तैयारी अब अंतिम चरण में है. इस मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो इसका खास ध्यान रखा जा रहा है.
इस आध्यात्मिक मेले को सफल बनाने के लिए भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की भी एंट्री हो गई है. महाकुंभ के लिए 24x7 उड़ान की व्यवस्था की गई है. इसकी कमान वायुसेना को सौंप दी गई है. महाकुंभ में उड़ान संचालन की जिम्मेदारी मिलने के साथ ही वायुसेना एक्शन में आ गई है.
पहली बार विमानों की आवाजाही रात में
बमरौली वायुसेना स्टेशन को उड़ान संचालन के लिए एक नोडल केंद्र के रूप में तैयार किया गया है. 28 फरवरी तक इस स्टेशन से महाकुंभ के दौरान दिन-रात सिविल उड़ान संचालित किया जाएगा. आपको मालूम हो कि प्रयागराज एयरपोर्ट (Prayagraj Airport) पर अबतक सिर्फ दिन में ही विमानों का आवागमन होता था लेकिन महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विमानों की आवाजाही पहली बार रात को भी हो सकेगी. इसकी वजह ये है कि महाकुंभ के दौरान 23 से अधिक शहरों के लिए विमानों का संचालन होना है. उड़ानों की संख्या बढ़ने पर यह आंकड़ा 60 से अधिक होगा. जाहिर है दिन में इतनी संख्या में विमानों का आवागमन संभव नहीं होता इसलिए रात को भी उड़ान की व्यवस्था की गई है.
खराब मौसम में भी उड़ान भर सकेंगे विमान
महाकुंभ के दौरान अनुसूचित, गैर-अनुसूचित और चार्टर्ड उड़ानों की सुविधा दी जाएगी. स्टेशन पर कैट टू इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम भी इंस्टॉल की जा चुकी है. इससे खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के दौरान भी उड़ानों का संचालन सुचारू रूप से जारी रहेगा. इसके अलावा वायुसेना जरूरत पड़ने पर आपदा और राहत कार्य को भी अंजाम देगी. इसके लिए वायुसेना महाकुंभ स्थल पर एक बचाव दल तैनात करेगी, जो प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराएगी. आपातकालीन हालात में लोगों की निकासी के लिए ये टीम अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होगी.
महाकुंभ के दौरान इतने शहरों से मिलेगी प्रयागराज के लिए फ्लाइट
1. महाकुंभ के दौरान विमानों के संचालन के लिए अभी तक चार विमानन कंपनियों ने अपनी फ्लाइट का टाइम टेबल जारी कर दिया है.
2. स्पाइस जेट: इस कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.
3. इंडिगो: यह विमान कंपनी महाकुंभ के दौरान प्रयागराज से कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद के लिए और उड़ान शुरू करेगी. यह कंपनी अभी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, गोरखपुर, पुणे, हमदाबाद, भोपाल, नागपुर और चेन्नई शहर के लिए उड़ान उपलब्ध करा रही है.
4. एलाइंस एयर: दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी, जयपुर, जबलपुर, भुवनेश्वर,चंडीगढ़, देहरादून, बिलासपुर की उड़ानें उपलब्ध होंगी. टिकट अब ऑनलाइन बुक किया जा सकता है.
5. अकासा एयर: मुंबई के लिए अभी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. महाकुंभ में इसकी भी उड़ानें बढ़नी हैं.
अभी प्रयागराज एयरपोर्ट से सिर्फ इतने शहरों के लिए है विमान सेवा
प्रयागराज एयरपोर्ट से अभी सिर्फ आठ ही शहरों के लिए विमान सेवा उपलब्ध है. इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ और भुवनेश्वर शामिल हैं. एलाइंस एयर बिलासपुर और दिल्ली के लिए,
इंडिगो बेंगलुरु, मुंबई, रायपुर, भुवनेश्वर, लखनऊ, दिल्ली और हैदराबाद के लिए और अकासा एयर मुंबई के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट से फ्लाइट की सर्विस दे रही है.
आपदा प्रबंधन और सुरक्षा में भी वायुसेना की भूमिका अहम
प्रयागराज में रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी, ग्रुप कैप्टन समीर गंगाखेड़कर ने कहा कि महाकुंभ 2025 का सफल आयोजन एक राष्ट्रीय जिम्मेदारी है. भारतीय वायुसेना इसे लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हमारी भूमिका न केवल उड़ान संचालन और बुनियादी ढांचे के विकास में है, बल्कि आपदा प्रबंधन और सुरक्षा में भी अहम है. हमारा उद्देश्य है कि यह आयोजन पूरी सुरक्षा और सुगमता के साथ संपन्न हो. इंडियन एयरफोर्स ने महाकुंभ मेलास्थल पर एक समर्पित बचाव समन्वय दल बनाए रखने की भी योजना बनाई है. यह प्राथमिक उपचार, आपातकालीन स्थिति और दुर्घटनावश निकासी के लिए विशेषज्ञ उपकरणों से लैस होगी.
वायुसेना की हुई प्रत्यक्ष एंट्री
महाकुंभ में वायुसेना की प्रत्यक्ष एंट्री तो विमानों के संचालन की कमान लेने के साथ अब हुई है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से महाकुंभ में वायुसेना ने अपनी सेवाएं देनी पहले से ही शुरू कर दी थी. वायुसेना ने कौशांबी से एयरपोर्ट हाइवे और बेगम बाजार में रेलवे ओवरब्रिज के चार लेन के निर्माण में योगदान दिया है. इसके लिए एयरफोर्स ने अपनी जमीन उपलब्ध कराई और रनवे-12 का स्थान बदला. इसके अलावा सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल के विस्तार में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को भी हरसंभव सहायता दी है.