scorecardresearch

Ladakh Tourism: लद्दाख के पर्यटकों के लिए खुली हेलीकॉप्टर सेवा, अब मस्ती से जाइए लद्दाख

लद्दाख ने पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू कर दी हैं. बुकिंग के इच्छुक व्यक्ति हेली सर्विस की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.

Ladakh Tourism Ladakh Tourism
हाइलाइट्स
  • अलग से है बुकिंग पोर्टल

  • वेबसाइट से सीधे बुक 

लद्दाख ने पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू कर दी हैं. अधिकारियों ने कहा कि लद्दाख में हेलीकॉप्टर सेवाएं अब पर्यटकों के लिए खुली हैं, पर्यटकों के पहले जत्थे ने पहले ही हेली-सेवा का लाभ उठाया है.

वेबसाइट से सीधे बुक 
अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रशासन द्वारा संचालित हेलीकॉप्टर सेवाएं केंद्र शासित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए उपलब्ध होंगी. लद्दाख के नागरिक उड्डयन विभाग के आदेश के अनुसार, लद्दाख के निवासियों के लिए प्रशासन द्वारा सेवा का लाभ उठाने के लिए दरों को अधिसूचित किया गया है. हेलीकॉप्टर की सवारी करने को इच्छुक लोग वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं. आदेश में कहा गया है, "अधिसूचित मार्गों पर बुकिंग के इच्छुक व्यक्ति https://heliservice.ladakh.gov.in/ पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं."

अलग से है बुकिंग पोर्टल
उन्होंने कहा कि लद्दाख के निवासियों के अलावा अन्य यात्रियों के लिए पोर्टल पर एक अलग बुकिंग पोर्टल उपलब्ध कराया गया है. लद्दाख के निवासियों के अलावा अन्य यात्रियों के लिए मंच पर एक अलग बुकिंग सुविधा मौजूद है. आदेश में कहा गया है कि टिकट की उपलब्धता यात्रियों की संख्या, मौसम की स्थिति या किसी अन्य परिचालन प्रतिबंध पर निर्भर करेगी. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने दो हेलिकॉप्टरों के साथ सेवाएं शुरू की हैं. इनमें से एक पांच सीटों वाला बी-3 हेलिकॉप्टर और दूसरा बड़ा एमआई-172 है. सेवाएं शुरू में लेह, कारगिल, पदुम, लिंगशेड, डिबलिंग, नेरक, दिस्कित, तुरतुक, श्रीनगर और जम्मू को कवर करेंगी.